window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आयुर्वेदाचार्य गुरु जी डॉक्टर टाटा का दुबई में हुआ सम्मान। - MPCG News

आयुर्वेदाचार्य गुरु जी डॉक्टर टाटा का दुबई में हुआ सम्मान।

* चेयरमैन बू अब्दुल्लाह ने अवार्ड दे किया सम्मान।
* 06 दिनों के भ्रमण पर है डॉक्टर टाटा।
* आ रहे लोगों का आयुर्वेद से कर रहे उपचार।

जुन्नारदेव गुढ़ी/अंबाडा.   (राकेश कुमार बारासिया)

आयुर्वेदाचार्य गुरु जी डॉक्टर प्रकाश टाटा इन दिनों दुबई में है जहां उनका भव्य सम्मान हुआ यह सम्मान दुबई के चेयरमैन बू अब्दुल्लाह ने अवार्ड दे सम्मान किया डॉक्टर टाटा 30 अगस्त से 4 सितंबर कुल 6 दिन दुबई में रहेंगे जहां वहां के लोगों का आयुर्वेद (जड़ी बूटी)पद्धति से उपचार करेंगे।
सनद रहे की गुरुजी टाटा जो मूलतः छिंदवाड़ा (म.प्र)के निवासी है जो यहां रह आयुर्वेद पद्धति से लोगों का उपचार करते हैं।
* 50 – 60 वर्षों से कर रहे हैं उपचार।
वैसे तो डॉक्टर टाटा पिछले 50_60 वर्षों से उपचार कर रहे हैं किंतु इस समय प्रसिद्धि ना मिलने के कारण बहुत ही कम मरीज आ पाते थे जिनका वह उपचार करते थे।
* जयसूर्या से मिली प्रसिद्धि।
वैसे तो डॉक्टर टाटा पिछले 40 50 वर्षों से इस कार्य को कर रहे हैं किंतु अधिक प्रसिद्ध ना होने के कारण कम मात्रा में मरीज आते थे किंतु सन 2018-19 में जैसे ही श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जय सूर्या का सफल उपचार किया इसमें उन्हें भारी प्रसिद्धि मिली जिसके कारण अब छिंदवाड़ा सहित प्रदेश देश एवं विदेशों में जा उपचार कर रहे हैं।
सनद रहे की डॉक्टर टाटा इन दिनों दुबई प्रवास पर हैं जहां वे वहां के लोगों के विशेष आग्रह पर 30 अगस्त से 4 सितंबर कुल 06 दिन के लिए दुबई गए हुए हैं जहां पर वह असाध्य रोग जैसे बीपी ,शुगर, कैंसर ,किडनी, लीवर , मास्कुलर , डिस्ट्रेपी ,स्पाइन, लिगामेंट, हिप्स ,ए वी एन ,माइग्रेन ,बांझपन , स्वास ,वजन घटाना बढ़ाना एवं बाल लंबे और घने करने को ले प्रतिदिन दर्जनों आशाध्य रोगी जा रहे हैं जिनका तामिया (पातालकोट )के घने जंगलों की ले गई जड़ी बूटियां से उपचार कर रहे हैं जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
*प्रसन्न हो दिया अवार्ड।
दुबई में रहे डॉक्टर टाटा जो वहां रह रहे लोगों का जो उपचार कर उन्हें राहत दिला रहे हैं इस बात की जानकारी जब दुबई के प्रधानमंत्री के कानूनी सलाहकार एवं चेयरमैन बू अब्दुल्लाह ने प्रसन्न हो डॉक्टर टाटा को अवार्ड दे सम्मान किया।
*जिला क्या प्रदेश एवं देश के लिए गर्व की बात।
गत पिछले दिनों डॉक्टर टाटा को जो सम्मान मिला एवं लगभग 82 देश का जो भ्रमण कर चुके हैं जो छोटी नहीं बहुत बड़ी बात है इस पर जिला क्या प्रदेश एवं समूचे देश को गर्व होने चाहिए।

Related posts

Betul Crime: रिश्ते की चाची के साथ दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

MPCG NEWS

कुएं में गिरने से किसान की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

MPCG NEWS

Harda factory blast Update: रातभर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, 13 की मौत कई लापता

MPCG NEWS

Leave a Comment