window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आउटसोर्सिंग कम्पनी में फाइरिंग व बमबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया - MPCG News

आउटसोर्सिंग कम्पनी में फाइरिंग व बमबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया

नकाबपोश अप्राधियों ने

आउटसोर्सिंग कम्पनी में फाइरिंग व बमबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया

 

झारखण्ड धनबाद पुटकी

 

रिपोर्टर:मो०इम्तियाज अंसारी

 

पुटकी बाजार : पूटकी थाना क्षेत्र में बीसीसीएल के गोपालीचक स्थित नये पेंच 2 जीटीएस आउटसोर्सिंग कंपनी में गुरुवार को देर रात करीब 11.45 बजे 4से5 की संख्या में नक़ाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने फायरिंग व बम बाज़ी कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया। घटना की जानकारी पाकर पूटकी पुलिस घटनास्थल पहुंची। घटना स्थल से दो सुतली बम और खोखा बरामद किया गया है। गोली बारी में एक हाईवा के शीशे व दरवाज़े में गोली लगने के निशान मिले है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 4से5 की संख्या में नक़ाबपोश पुटकी 10 नम्बर की ओर से आकर खड़े हाईवा और हवा में क़रीब 5से10 राउंड फायरिंग व बम मारकर भाग निकले । 30 अगस्त को भी अपराधियों ने इसी तरह से बमबाज़ी की थी ।वहीं जीटीएस के प्रबंधक हरिहर चौहान ने बताया की रात को करीब 11.45 बजे यह घटना हुी थी। पुटकी थाना में शुक्रवार को प्रबंधक हरिहर चौहान ने लिखित शिकायत कर आवेदन में कहा की अज्ञात 4 से 5 लोगों के द्वारा माइन्स में घुसकर गोली एवं बमबारी कर माइन्स के अंदर दहशत फैलाया जा रहा है। बमबारी के बाद कम्पनी में कार्यरत कर्मी में भय का माहौल बना हुआ है जिसके कारण सभी लोग डरे और सहमे हुए हैं ।उन्होंने आवेदन दे कर उचित कार्रवाई की मांग की |

Related posts

*पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण*

MPCG NEWS

Soon you’ll be able to travel from London to Scotland in just 45 minutes

MPCG NEWS

राज्य युवा नीति: युवा विकास की ओर एक कदम, पर मंजिल अभी दूर  — विमल जाट 

MPCG NEWS

Leave a Comment