पंचायत के दोनों अधिकारियों ने किया पंचायत मंत्री के आदेश का उल्लंघन
घोड़ाडोंगरी। प्रदेश सरकार सभी जिलों में विभिन्न योजनाओं को अवगत कराने का पूरा प्रयास कर रही तो वही भोले भाले ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने में लगे पंचायत के अधिकारी। कार्यालय के चक्कर काट रहे ग्रामीण। नही हप्ते में दो दिन जाते है पंचायत के सचिव अपना काम करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर ग्रामीण।
बैतुल जिले घोड़ाडोंगरी जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अनकावाड़ी के सचिव राजकुमार नागवंशी और सहायक सचिव गणेश यादव दोनों पंचायत अधिकारी को शासन का आदेश नही मिला आज तक। पंचायत मंत्री ने आदेश जारी किया था कि सोमवार और गुरुवार के दिन अपने कार्यालय में ही उपस्थिति दे। जिससे कि ग्रामीणों को अपनी समस्या बताने के लिए ज्यादा परेशान नही होना पड़े।
लेकिन यहाँ ऐसा कुछ नही हुआ, नाम ना बताने की शर्त पर ग्रामीण ने बताया कि पंचायत सचिव हप्ते में दो आते है कार्यालय। और कभी कभी तो ताला भी लगा होता है दूसरे गाँव से आने वाले ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है।
इनका कहना है-
राजकुमार नागवंशी, सचिव अनकावाड़ी पंचायत
काल करने पर कॉल रिसीव नही किया गया।
गणेश यादव, सहायक सचिव अनकावाड़ी
आज पंचायत में कोई नही है हम दोनों आज घोड़ाडोंगरी आये है।
सुरेश कुमार इंदोरकर, सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी
आप खबरों के माध्यम से हमे जानकारी दीजिये, मैं एक्शन लूंगा कारण बताओ नोटिस जारी करूँगा आखिर क्या वजह थी कि कार्यालय नही गए।