मुलताईं। नगर के एक अधिवक्ता ने अधिवक्ताओं के वाहन टोल फ्री किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। अधिवक्ता राजेश ठाकरे द्वारा एसडीएम तृप्ति पटेरिया को सौपे ज्ञापन में बताया कि मुलताई, बैतुल, आमला तथा भैसदेही के बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्तागण को न्यायालयीन कार्य के लिए जिला न्यायालय बैतूल, कलेक्टर कार्यालय, उपभोक्ता फोरम, किशोर न्यायालय लेबर कोर्ट, फारेस्ट कार्यालय बैतूल एवं भैसदेही न्यायालय तथा आमला न्यायालय में प्रतिदिन न्यायालयीन कार्य से निजी वाहन से आना जाना पडता है। मुलताई,आमला से बैतूल आते जाते या बैतूल से मुलताई आते जाते मिलानपुर पर टोल टैक्स वसूला जाता है। अधिवक्तागण अपने पक्षकारों को न्याय दिलाने एवं न्यायालयीन कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए निजी वाहनो से आना जाना करते है।राजस्थान के केकडी जिला अजमेर के उपखंड अधिकारी द्वारा प्रबंधक टोल नाका को पत्र जारी कर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण के वाहनों का टोल मुक्त किया गया है। अधिवक्ता राजेश ठाकरे ने बार एसोशिएशन बैतूल, मुलताई,आमला एवं भैसदेही के अधिवक्ताओं के वाहन टोल मुक्त कराए जाने की मांग की है।
previous post