window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी बगडोना के शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य की मनमानी - MPCG News

सारणी बगडोना के शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य की मनमानी

कहा से सीखा यह खेल, जानकारी देने के नाम पर गुमराह करना

क्या कॉलेज की प्राचार्य सूचना के अधिकार अधिनियम को नही मानती ?

बैतूल। जिलें में स्थित सारणी बगड़ोना शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य मैडम की तानाशाही का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते है की यह पर सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है, जिस पर प्राचार्य मैडम को थोड़ा भी खौफ नहीं है की यदि जानकारी देने में गुमराह किया जाए तो क्या होगा । आखिर किसका संरक्षण मिल रहा है बगड़ोना प्राचार्य को ? जिसके कारण मैडम तानाशाही करते हुए सूचना के अधिकार को ठेंगा दिखा रही है ।

यदि ऐसा नहीं है तो क्यों प्राचार्य के द्वारा आवेदक को जानकारी देने के बजाय जानकारी का निरीक्षण करने बुलाती है और उसके बाद कमरे में बैठा कर अपने ही स्टाफ से फोटो खिंचवाई जाति है यह कौन सा नियम है कि एक पत्रकार को सूचना के अधिकार में जानकारी देने के बहाने कार्यालय बुला कर उसकी फोटो खींचना क्या कॉलेज प्रशासन चुपके से फोटो खींच कर किसको दिखाना चाहता है । क्या कोई शाजिस रची जा रही है आवेदक के खिलाफ ? क्या है इस बेतुके व्यवहार की सच्चाई ? आखिर किस नियम में लिखा गया है ऐसा की जानकारी देने के बजाय जानकारी के निरीक्षण के लिए लिखा जाए ?

क्या कहना है ?

कार्यालय में बुला कर फोटो खींचना बहुत ही गलत है, आप प्राचार्य का नंबर दीजिए, जानकारी लेते है।

नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, बैतूल जिला कलेक्टर

Related posts

अस्थाई रोजगार सहायक और नल खोलने वाले मजदूर मलाईदार विभाग ही क्यों ?

MPCG NEWS

प्राइवेट हॉस्पिटल में एक निजी चिकित्सक दे रहे हैं मरीजों को फ्री सेवा,बोले गरीब मरीजों की सेवा करने का बनाया लक्ष्य मिलता है दिल को सुकून

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: मकर संक्रांति मेले में फुल्की चाट खाने से 150 लोग बीमार, कई की हालत गंभीर

MPCG NEWS

Leave a Comment