window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: किसान के साथ हुई धोखाधड़ी, केसीसी के नाम पर तीन लाख की ठगी - MPCG News

सारणी: किसान के साथ हुई धोखाधड़ी, केसीसी के नाम पर तीन लाख की ठगी

बैंक की मिलीभगत का आरोप, जाने मामला

सारणी। किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सेंट्रल बैंक की शाखा घोड़ाडोंगरी ने किसान की केसीसी बनाकर तीन लाख रूपये हड़प लिए है। सूखाढाना के किसान धीरू पिता भूता इरपाचे ने बताया कि सेंट्रल बैंक शाखा घोड़ाडोंगरी एजेंट के जरिये खाता खोलने के लिए ऋण पुस्तिका मंगाई गई। उन्होंने कहा कि एजेंट ने ऋण पुस्तिका अपने पास रख ली और दो साल बाद ऋण पुस्तिका वापस नहीं दी। किसान इरपाचे ने बताया कि एजेंट दिलीप पिता छन्नू यादव पांडरा ने मेरे नाम पर केसीसी बनाकर ₹300000 निकाल लिए और स्वयं ही उपयोग कर रहा है। सेंट्रल बैंक की मिलीभगत से फर्जी केसीसी बनाई गई है। बैंक ने केसीसी के दस्तावेज आज तक नहीं लिए है। इतना ही नहीं शाखा प्रबंधक मुझसे केसीसी के ₹300000 भरने का दबाव बना रहा है। किसान इरपाचे ने बताया कि बैंक मैनेजर को केसीसी का पैसा नहीं मिलने की बात कही परंतु बैंक मैनेजर मेरी बात पर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। किसान इरपाचे ने जिला कलेक्टर को शिकायत कर बैंक मैनेजर एवं बैंक का एजेंट दीपक पर फर्जी केसीसी बनाकर पैसा निकालने के मामले में जांच की मांग की है।

Related posts

बैतुल: सख्ती से बंद कराए जाएंगे खुले बोरवेल, बंद करने का खर्च बोर मालिक को वहन करना होगा

MPCG NEWS

स्कूल चले अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

MPCG NEWS

उज्जैन में बच्ची के साथ रेप करने वाला ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, भागने की कोशिश के दौरान पैर में लगी चोट

MPCG NEWS

Leave a Comment