window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सड़क हादसा:तेज रफ्तार ट्राले ने तीन ऊंट सहित 70 भेड़ बकरियों को कुचला,40 भेड़ बकरियां गंभीर रूप से हुए घायल - MPCG News

सड़क हादसा:तेज रफ्तार ट्राले ने तीन ऊंट सहित 70 भेड़ बकरियों को कुचला,40 भेड़ बकरियां गंभीर रूप से हुए घायल

-सड़क हादसा:तेज रफ्तार ट्राले ने तीन ऊंट सहित 70 भेड़ बकरियों को कुचला,40 भेड़ बकरियां गंभीर रूप से हुए घायल पशु मालिक को हुआ लाखों रुपये का नुकसान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।सुल्तानपुर थाने के तहत तेज रफ्तार से चला रहे चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर 3 ऊंट सहित70 भेड़ बकरियों को। कुचल दिया।जिससे 40 भेड़ बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गई।जबकि 45 भेड़ बकरियों की मौत हो गई है।
तेज रफ्तार ट्राले को ड्राइवर पशुओं को कुचलने के बाद मौके से हुआ फरार। पशु मालिक को लगभग 10 से 15 लाख का हुआ नुकसान।बताया जा रहा है कि बरेली के पास से ऊंट और भेंड़ बकरियां बिनेका के पांजरा जा रहे थे ।तभी हुआ यह हादसा।
रातापानी अभ्यारण्य के अंतर्गत ग्राम घोड़ा पछाड़ के नाके के सामने की घटना।ट्राले की रफ्तार इतनी तेज थी कि पशुओं को लगभग 100 मीटर तक घसीटता ले गया ट्राला।बीती देर रात लगभग 3 बजे के बाद की यह घटना।मौके पर पहुंची सुल्तानपुर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से यातायात कराया शुरू।

Related posts

कोर्ट के फैसले के उपरांत शनिवार को धनबाद के नाजिर जमीन पर दखल ,चंद्रावती देवी की जमीन जिसका कुल रकवा 6 डिसमिल

MPCG NEWS

मिड डे मील बना मजाक:स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के नाम पर परोसी जा रही सिर्फ खीर

MPCG NEWS

Transfer ब्रेकिंग: बैतूल SP समेत 32 जिलों के बदले गए 75 IPS अधिकारी

MPCG NEWS

Leave a Comment