window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने विभिन्न निर्माण कार्यो का किया शुभारंभ - MPCG News

संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने विभिन्न निर्माण कार्यो का किया शुभारंभ

लोकेशन

जिला सुरजपुर भटगांव छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

 

संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने विभिन्न निर्माण कार्यो का किया शुभारंभ

एंकर

 

सूरजपुर/28 सितम्बर 2023/ भटगांव विधायक व संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े कुदरगढ़ पहुंचे माँ कुदरगढ़ी के चरणों मे माथा टेक इन्दरपुर चौक से कुदरगढ़ पहुंच मार्ग सड़क चौड़ीकरण 7.74 किलोमीटर एंव पुलिया निर्माण लागत 31 करोड़ 29 लाख रुपए के लागत से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जिसके बाद कर्री कुप्पी से धरसेड़ी पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य के शुभारंभ हेतु रवाना हुए। कर्री कुप्पी में निवासरत लोग ने अपनी समस्या श्री पारसनाथ राजवाडे़ के पास रखी जिसे उन्होने गंभीरता से सुना। उन्होने उपस्थित जनों से कहा कि आपके राषन आपके गांव पहुचेगा आपको 6 किलोमीटर दूर राशन लेने हेतु अन्य ग्राम में नहीं जाना पड़ेगा जिस पर तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए विधायक राजवाड़े ने कार्य स्वीकृत कराया टेंडर पश्चात 16 करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाले सड़क की लम्बाई 14.10 किलोमीटर के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ पूजन में विधायक राजवाड़े के पंहुचने पर क्षेत्र की जनता ने उत्साह के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया कार्यक्रम में मनिहारिलाल पैकरा जनपद अध्यक्ष, ओड़गी उपाध्यक्ष शिवबालक राम यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा,गोवर्धन सिंह,मुकेश अग्रवाल,अवधेश गुर्जर,प्रदीप राजवाड़े, लवकेश गुर्जर,सर्वेश चौबे, राजू यादव, चन्द्रभान राजवाड़े, हिमेन्द्र गुर्जर, विक्रांत पांडेय, दिलीप जायसवाल, पार्थ सिंह, नमस्ते सिंह, राजू सिंह,राजेश साहू, धर्मप्रसाद पटेल, मुनेश्वर राजवाड़े, धर्मजीत सिंह, दीपक, धर्मेंद्र, निरंतर राजवाड़े सहित क्षेत्र के सभी पंचायतों के सरपंच सचिव पी.डब्लू.डी. इंजीनियर मुख्यकार्यपालन अधिकारी ओड़गी रणवीर साय पैकरा सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ

MPCG NEWS

दामाद को ससुराल बुला पत्नी सहित ससुराल पक्ष ने की मारपीट। मोबाइल मैं घटना कैद।

MPCG NEWS

Red is a must-have trend this season and not just for Christmas

MPCG NEWS

Leave a Comment