window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); विशाल हजारों बाइक की तिरंगा यात्रा  - MPCG News

विशाल हजारों बाइक की तिरंगा यात्रा 

विशाल हजारों बाइक की तिरंगा यात्रा

 

लोकेन्द्र सूर्यवंशी

 

महिदपुर : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन विजय सिंह गौतम मित्र मंडली द्वारा हजारों बाइक के साथ किया गया। यात्रा घोंसला से प्रारंभ हुई जिसमें हजारों की संख्या में में युवाओं का जनसैलाब उमड़ा यात्रा में हजारों युवा हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय नारों के साथ निकले तिरंगा यात्रा जैसे-जैसे गांव से गुजरती गई हर गांव में यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और हर गांव से युवाओं का काफिला यात्रा में जुड़ता चला गया डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतो ने युवाओं में जोश भर दिया तिरंगा यात्रा जब अंबेडकर चौक महिदपुर पहुंची तब विजय सिंह गौतम ने भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद लिया और तिरंगा यात्रा का काफिला लेकर नगर में निकले जहां पर पूरे नगर में पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया रैली विजय स्तंभ पर पहुंची जहां विजय सिंह गौतम में सभा को संबोधित किया अपने संबोधन में विजय सिंह गौतम ने कहा कि मेरी महिदपुर विधानसभा में कोई भय में नहीं है मैं यहां प्यार देने आया हूं और आपका प्यार और आशीर्वाद पाने आया हूं सभा स्थल पर भाटी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर देश भक्ति गीतों का गायन किया गया जिसे तिरंगा यात्रा में आए और श्रोता गण ने मंत्रमुग्ध होकर सुना सभा के समापन पर विजय सिंह गौतम मित्र मंडली द्वारा फलों का वितरण किया गया।

Related posts

चोरी की मोटर सायकल सहित एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक पकड़ाया, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही।

MPCG NEWS

*शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में विद्यार्थियों ने ली मतदान एवं नशा मुक्त की शपथ*

MPCG NEWS

जनपद शिक्षा केन्द्र विजयराघवगढ़ में एफ०एल०एन० मेले का आयोजन हुआ

MPCG NEWS

Leave a Comment