window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); विधानसभा चुनाव 200 धरमपुरी में कांग्रेस , बीजेपी सहित 2 फार्म जमा - MPCG News

विधानसभा चुनाव 200 धरमपुरी में कांग्रेस , बीजेपी सहित 2 फार्म जमा

धरमपुरी

विधानसभा* चुनाव 2023 धरमपुरी का आज के दिन भारी माहोल भरा रहा क्युकी आज के दिन क्षेत्र की दोनो प्रमुख पार्टियों के फार्म जमा किए गए।निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव ,कुणाल अवास्या, अनीता बरेठा के समक्ष नाम निर्देशन कार्य के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जोधटा की उपस्थित में गुरुवार वितरित किए कल दिनांक 25/10/2023 तक प्राप्त 11 नाम निर्देशन फार्म में से पहला नाम निर्देशन फार्म कालुसिंह ठाकुर बीजेपी की और से दोपहर 12.30 पर जमा किया, वही कांग्रेस की ओर से दोपहर 2.45 पर पांचीलाल मेड़ा ने अपना नाम निर्देशन फार्म जमा किया इस प्रकार गुरुवार नाम निर्देशन के कुल दो फार्म जमा हो चुके है निर्वाचक नामावली प्रभारी अनिल पाटीदार, ,आई टी प्रभारी रामेश्वर माहेश्वरी ,कंप्यूटर सहायक अल्पेश भावसार की उपस्तिथि में निर्धारित समय 3 बजे तक गुरुवार 3 फार्म वितरित किए गए इस प्रकार आज दिनांक तक कुल 14 फार्म वितरित किए जा चुके है,समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी व मीडिया सेल सहायक शैलेंद्र दवे ,संतोष केवड़ा ,दुर्गेश रावल,लोकेश यादव के माध्यम से प्रदान की गई।

Related posts

अमरवाड़ा उपचुनाव: कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान, इस पर जताया भरोसा

MPCG NEWS

MP के सरपंचों की खर्च सीमा बढ़ी: अब 25 लाख तक गांव में खर्च कर सकेंगे, आदेश जारी

MPCG NEWS

VIDEO: निशा बांगरे को गोली मारने और ट्रक से कुचलने की मिल रही धमकी

MPCG NEWS

Leave a Comment