window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); लोगों की उल्टी दस्त सर्दी जुकाम वायरल बुखार आदि बीमारियों से हुई मौतें,सिलवानी से हैजा प्रभावित गांवों में पहुंची कामवेक्त टीम पहुंची - MPCG News

लोगों की उल्टी दस्त सर्दी जुकाम वायरल बुखार आदि बीमारियों से हुई मौतें,सिलवानी से हैजा प्रभावित गांवों में पहुंची कामवेक्त टीम पहुंची

लोगों की उल्टी दस्त सर्दी जुकाम वायरल बुखार आदि बीमारियों से हुई मौतें,सिलवानी से हैजा प्रभावित गांवों में पहुंची कामवेक्त टीम पहुंची
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। जिले की तहसील सिलवानी के ग्रामीण अंचल में इन दिनों में सर्दी जुकाम वायरल फीवर तो आम बात है। लेकिन उल्टी दस्त वाला मामला इस क्षेत्र में जब पनपता है तो उसे कई लोग बीमार होते हैं। साथ ही कई मौतें होती है। इस समय तिन्घरा से लेकर उसे क्षेत्र में पथरीला इलाका है ।साथ ही गांव में पीने का पानी सही न मिलने के कारण यह समस्या सामने आती है।
हीट स्ट्रोक के कारण कई बुजुर्ग लोग इस गर्मी को सहन नहीं कर पाते और यह प्राकृतिक आपदा है इस कारण से उल्टी दस्त होते हैं। जिसका ताजा उदाहरण 100 वर्ष एवं 85 वर्ष के बुजुर्ग आज भी अस्पताल में भर्ती हैं ।और कुछ लोगों को रायसेन जिला अस्पताल उचित इलाज के लिए भेज दिया गया है। जिसमें सब्बुलाल आदिवासी पिता भूपत रामबाबू पिता प्रताप टीटू भाई आदि लोगों को रायसेन जिला अस्पताल भेजा गया है और एक महिला और एक बुजुर्ग और एक लड़की सिलवानी में इलाज करवा रहे हैं ।लड़की का नाम अनुष्का आत्मज लखन आदिवासी और अभी वीर सिंह आदिवासी उम्र 40 वर्ष जो उक्त ग्राम का है और अभी अस्पताल में दाखिल हुआ।
इसी ग्राम के दो बुजुर्ग लोगों की मौत हो चुकी हैं और राकेश आदिवासी जिसकीअत्यधिक शराब के नशे से मौत हुई।
शिव क्रांति पत्नी शिवराज आदिवासी जो अपने मायके सनाईडार गई हुई थी उसकी भी उल्टी दस्त से मौत हुई।
सिलवानी स्वास्थ्य विभाग के विकासखंड अधिकारी डॉक्टर मांडरे से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि हमारी कंबेक्ट टीम लगातार गांव पहुंचकर इलाज करने में लगी हुई है। बीपीएम जगदीश साहू बीसीएम इंद्र कुशवाहा और रायसेन से डी बी पी एम मौके पर इलाज करने पहुंचे।

Related posts

बेगमगंज के मुक्तिधामों को हरा भरा बनाने का रेंजर अरविंद अहिरवार ने लिया

MPCG NEWS

डॉ आनंद पटेल इंदिरा गांधी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोनीत

MPCG NEWS

फेविकोल के महिम जोड़ की तरह चिपके हुए हैं सरकारी कर्मचारी

MPCG NEWS

Leave a Comment