window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: पिता ने कहा कुछ काम कर कमाया कर तो पुत्र ने गुस्से में लगा ली फाँसी - MPCG News

मुलताई: पिता ने कहा कुछ काम कर कमाया कर तो पुत्र ने गुस्से में लगा ली फाँसी

मुलताईं। थाना क्षेत्र के ग्राम हिवरखेड़ में अपने पुत्र को कुछ काम कर कमाई करने का पिताव ने कहा तो तो पुत्र ने अपने ही घर मे फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मासोद पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि ग्राम हिवरखेड़ निवासी रामकृष्ण पिता भगवत सेंबेकर ने पुलिस चौकी में सूचना दी कि उसका बड़ा पुत्र बीमार रहता है। बीते कल मंगलवार को सुबह उसने अपने छोटे पुत्र कुनाल पिता रामकृष्ण 25 साल को कहा कि कुछ काम कर कमाया कर तो गुस्से में कुनाल ने मंगलवार की सुबह 11 बजे घर के किचन की छत में लगी लकड़ी पर नायलोन की रस्सी बांधकर गले मे फांसी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। घटना के दौरान मृतक घर मे अकेला था। पिता रामकृष्ण जब घर वापस आया तो उसने अपने पुत्र को फांसी पर लटका देखकर पुलिस को सूचना दी।पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Related posts

CMO ट्रांसफर -MP में मुलताई CMO समेत 23 सीएमओ इधर उधर, हुए थोक बंद तबादले सूची

MPCG NEWS

मुलताई: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने पर कांग्रेस ने रैली निकालकर सौपा ज्ञापन

MPCG NEWS

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र व वसीयतनामा बनवाकर भूमि बिक्री करने के आरोपी पंचायत सचिव को जेल उपरांत किया गया निलंबित

MPCG NEWS

Leave a Comment