window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के लिए विद्यार्थियों का हुआ चयन - MPCG News

मुलताई: आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के लिए विद्यार्थियों का हुआ चयन

मुलताई। जिला मुख्यालय बैतुल में आयोजित होने वाले आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया। गुरुवार को सीएम राईज स्कूल के खेल मैदान पर ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास खण्ड खेल अधिकारी महेश खत्री ने बताया कलेक्टर के आदेशानुसार बैतूल में आगामी 24अप्रैल से 24 मई तक एक माह का आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।शिविर में जिले के प्रत्येक ब्लाक से कक्षा छटवी से आठवीं तक और कक्षा नवमी से बारहवीं तक अध्ययनरत कुल 10 छात्र और 10 छात्राओ का चयन किया जा रहा है। जिसके चलते गुरुवार को प्रतियोगिता का आयोजन कर शिविर के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पी कुंभारे , सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य संदीप गणेशे,विकास खण्ड समन्वयक आशिष शर्मा, ब्लाक प्रभारी मनोज सिंग राणा, क्रीड़ा अधिकारी डा भीमराव अंबेडकर आमला की विशेष भूमिका रही। श्री खत्री ने बताया आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में तैराकी,जूडो,हाकी, कबड्डी, एथेलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा।युवा खेल कल्याण विभाग के ब्लाक समन्वयक हेमंत विश्वकर्मा द्वारा प्रतियोगिता में आफिसिटिग की गई। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में खेल शिक्षिका कामना साबले,अनिल तुरिया, रविप्रकाश जैन,लता पंवार,रश्मि गावंडे ,अश्विनी विश्वकर्मा, अर्चना महाते, पी पवार , हेमलता सोनी,संदीप भूमरकर,शिव अवस्थी,राजू वाडेकर,चमन बारंगे,हेमंत महस्की,लोकेश निरापुरे, चन्द्र प्रकाश गाडगे ने सहयोग प्रदान किया।

Related posts

कल होगा घोड़ाडोंगरी नगर में खाटू श्याम का भव्य कीर्तन

MPCG NEWS

मांगी गई जानकारी नहीं देकर सीएमओ भ्रमित करने का कर रहे प्रयास

MPCG NEWS

टक्कर मारकर किसान को घायल करने वाले ट्रैक्टर चालक को एक वर्ष की सजा

MPCG NEWS

Leave a Comment