प्रशासन की छवि धूमिल करने पर एक्शन में कलेक्टर
धार। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में घटिया सामग्री देने पर धार कलेक्टर ने चार फर्मों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। बता दें कि गुणवत्ता विहीन सामग्री होने पर प्रशासन ने जिले के मनावर और ड़ही में होने वाले कार्यक्रम को येन वक्त पर निरस्त कर दिया था।
इन फर्मों पर एक्शन
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अनुबंध निरस्त करते हुए आर एण्ड सप्लायर्स शिवपुरी, अंबिका ट्रेडर्स बाकानेर, अनुमालवा इन्फ्रास्टक्चर एण्ड सोल्युशन प्रायवेट लिमिटेड रतलाम और फर्म विपुल कार्प इन्दौर को ब्लेकलिस्टेड किया गया है। इन फार्मों द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में गुणवत्ताहीन सामग्री देकर शासन की छवि को धूमिल किया गया।
नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई
जिला स्तरीय समिति ने सामग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण किया था, जिसमें पाया गया था कि इन फर्मों ने जो सामान सप्लाई किया है, उनकी गुणवत्ता काफी खराब है। इसके बाद संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लेकिन संबंधित फर्मों ने समयावधि में जवाब नहीं दिए। इससे कलेक्टर ने चारों फर्मो को ‘ब्लैकलिस्टेड’ कर दिया।