window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भैंसा चोरी करने व खरीदने वाले 3 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का भैंसा, बिक्री की रकम व परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त। - MPCG News

भैंसा चोरी करने व खरीदने वाले 3 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का भैंसा, बिक्री की रकम व परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त।

लोकेशन

जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

 

भैंसा चोरी करने व खरीदने वाले 3 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का भैंसा, बिक्री की रकम व परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त।

एंकर

सूरजपुर। दिनांक 15.09.23 को ग्राम गेतरा निवासी समयलाल सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने 2 रास भैंसा को घर के सामने बांधकर रखा था जिसे 13-14 सितम्बर के दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379, 411 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

थाना सूरजपुर की पुलिस ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर संदेही विजय टोप्पो निवासी कुरूवां को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी मंसूर आलम के साथ उसके अशोक लिलेण्ड वाहन से ग्राम गेतरा से 2 रास भैंसा चोरी कर ग्राम सेमरा निवासी तौसिफ खान को 30 हजार रूपये में बिक्री किए है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इन दोनों को भी पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर 2 रास भैंसा, भैंसा बिक्री की रकम 30 हजार रूपये व परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त कर आरोपी विजय टोप्पो पिता शोधन उम्र 28 वर्ष ग्राम कुरूवां, थाना विश्रामपुर, मंसूर आलम पिता अमीनुद्दीन अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर, थाना विश्रामपुर, तौसिफ खान पिता मुख्तार खान उम्र 22 वर्ष ग्राम सेमरा, चौकी नागपुर, थाना पोड़ी जिला एमसीबी को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, संजय सिंह राजपूत, आरक्षक प्रदीप साहू, तेजीलाल साहू, रवि पाण्डेय व लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

समय पर उपचार नहीं मिलने से कई बार दम तोड़ देते है पशु

MPCG NEWS

भीषण सड़क हादसे में उमरिया स्थित एसबीआई के दो अधिकारी हुए घायल

MPCG NEWS

खरगोन ब्लाक के ग्राम नंदगांव बगुद में विद्याकुंज विद्यालय में देश स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया 

MPCG NEWS

Leave a Comment