window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैतूल ब्रेकिंग: पंचायत भवन की छत में लगा पंखा गिरने से दो महिलाएं घायल - MPCG News

बैतूल ब्रेकिंग: पंचायत भवन की छत में लगा पंखा गिरने से दो महिलाएं घायल

लाडली बहना योजना में ई केवाईसी करने आई महिला

मुलताई। ब्लाक की ग्राम पंचायत टेमझिरा ब के कार्यालय में ई-केवाईसी कराने आई महिलाओं पर अचानक सीलिंग फैन गिर गया। फैन गिरने से दो महिलाएं घायल हो गई। दोनों को अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पंचायत सचिव बाबाराव कापसे ने बताया लाडली बहना योजना के तहत ग्राम की महिलाओं को ई-केवाईसी करने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में बुलाया था। सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे महिलाएं सभाकक्ष में ई केवायसी करा रही थी। इसी बीच अचानक भवन की छत में लगा सीलिंग फैन हुक सहित नीचे गिर गया। दुर्घटना में गायत्री पति खेमचंद सूर्यवंशी 38 साल और बाली पति राम कृष्णा लोखंडे 40 साल दोनों निवासी टेमझिरा ब घायल हो गई। दोनों घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया। गायत्री बाई के सिर में और बालीबाई के नाक पर चोट आई है। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी था। पंचायत सचिव कापसे ने बताया कि भवन का निर्माण साल 1995 में हुआ था।

Related posts

मुलताई: विकास यात्रा में पटवारी की शिकायत करने पर पटवारी ने की ग्रामीण से अभद्रता

MPCG NEWS

मौसम अलर्ट: MP के 32 जिलों में मानसून ने की दस्तक, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MPCG NEWS

दवाईयां खरीदने के नाम पर बदमाशों ने गल्ले से उड़ाए पचास हजार रुपए चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

MPCG NEWS

Leave a Comment