window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैतूल खुलासा: केरपानी हनुमान मंदिर में हुई चोरी का हुआ बड़ा खुलासा - MPCG News

बैतूल खुलासा: केरपानी हनुमान मंदिर में हुई चोरी का हुआ बड़ा खुलासा

लगभग लाखो का मशरूका जप्त, आरोपी गिरफ्तार

बैतूल। थाना झल्लार पुलिस द्वारा केरपानी हनुमान मंदिर में हुई चोरी का माल सहित आरोपीयो को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भैसदेही शिवचरण बोहित के मार्गदर्शन मे थाना झल्लार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम केरपानी हनुमान मंदिर मे हुई चोरी गये माल सहित तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी नौखेलाल उर्फ सोनू पिता पंडित वासुदेव शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी द्वारका नगर बडोरा हाल केरपानी मंदिर (पुजारी) के द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि घटना दिनांक 20.04.2023 की दरम्यानी रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा केरपानी के हनुमान मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड कर एवं मंदिर परिसर में रखी दान पेठीयो के ताले तोडकर एवं एक दान पेठी को चोरी कर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट करने पर थाना झल्लार मे अप.क्र.- 121/ 23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भैसदेही श्री शिवचरण बोहित के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी झल्लार के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर मंदिर से चोरी गये माल मशरुका एवं अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी में लगाया गया था जो टीम के द्वारा लगातार तकनीकी संसाधनो एवं परंपरागत पुलिस योजनो का प्रयोग कर तलाश पतारसी के दौरान आज दिनाँक 06.05.2023 के सुबह करीबन 08.00 बजे मुखबिर की सूचना पर संदेही भगवान सिंह एवं संजय धुर्वे को ताप्ती बारहलिंग जोड पर अभिरक्षा में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर दोनो के द्वारा जुर्म करना स्वीकार किये एवं उनका एक साथी कन्हैया काकोडिया ग्राम गढा का रहने वाला जिसके साथ मिलकर घटना करना बताने पर आरोपीयो की निशादेही पर आरोपीयो के कब्जे से नगदी 6210 रुपये एवं 01 चाँदी का मुकुट किमती करीबन 4000 रुपये का तथा चाँदी की आँखे 02 नग किमती करीब 800 रुपये, 02 नग चाँदी की प्लेट किमती करीब 200 रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त मो.सा. बजाज सीटी 110 किमती 40,000 रुपये जप्त कर कुल मशरुका 51,210 रुपये का जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

आरोपी के नाम

  • 01. भगवान सिंह पिता घुडीलाल देशवाली उम्र 34 वर्ष नि0 ग्राम खेडी कुरावर थाना कुरावर जिला राजगढ़
  • 02. संजय पिता फूसा धुर्वे जाति गोंड उम्र 27 वर्ष नि0 केरपानी थाना झल्लार
  • 0.3. कन्हेया पिता चिन्दू काकोडिया जाति गोंड उम्र 48 वर्ष नि0 गढा थाना चिचोली।
  •  

पुलिस टीम निरीक्षक अनुराग प्रकाश, उप निरी. जी.पी.रम्हारिया, उप निरी. राकेश सरियाम, उप निरी. – आबिद अंसारी, स.उ.नि. दिलीप टांडेकर, स.उ.नि. शैलेन्द्र वर्मा, प्र. आर. 283 अजय वरखडे, प्र.आर. 52 विजेश रघुवंशी, आर. 669 हर्षवर्धन, आर. 278 प्रवीण, आर. 720 शिवराम, आर.694 सोनू, आर. 147 राजेन्द्र धाडसे, आर. 236 बलराम, आर. 392 दीपेन्द्र, आर. 469 राकेश करपे, आर. विजय चौहान, सैनिक 195 अमित सिंग। आरोपी की पतारसी में मुख्य भूमिका प्र.आर. 283 अजय वरवडे, आर. विजय चौहान एवं सैनिक 195 अमित सिंग एवं आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी मे मुख्य भूमिका निरीक्षक अनुराग प्रकाश, स.उ.नि. दिलीप टांडेकर, प्र. आर. 283 अजय वरवडे, प्र. आर. 52 विजेश रघुवंशी, से. 195 अमित सिंग की रही।

Related posts

MP ब्रेकिंग: कुख्यात अपराधी अतीक अहमद के वाहन के आगे आई गाय, देखे VIDEO

MPCG NEWS

MP में डॉक्टरों की हड़ताल, तपड़ते रहे मरीज, कमलनाथ बोले आवश्यक कदम उठाएं सरकार

MPCG NEWS

MP में सीखो कमाओ योजना का पोर्टल नही चलने से नही हो रहा है युवाओं का पंजीयन

MPCG NEWS

Leave a Comment