window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); प्रधानमंत्री सड़क योजना के तरह - MPCG News

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तरह

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तरह

बनी सीसी सड़को मे एक साल में ही बने बड़े बड़े गद्दे

*दैनिक प्राईम संदेश*

*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी* **************जिला रायसेन

सांची ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव दीवानगंज अंबाडी और सेमरा में 2012 में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सड़क बनाई गई थी जिसकी देखरेख ना होने के कारण सीसी सड़क में जगह-जगह8-8 इंच गहरे गड्ढे हो गए हैं सड़क की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार कि इसके बावजूद भी सड़क में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है जबकि दीवानगंज रेलवे स्टेशन तक 20 से 25गांव के लगे लोग रोज रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक आते जाते रहते है फैक्टी चौराहा दीवानगंज से लेकर रेलवे स्टेशन दीवानगंज (सेमरा )तक3.5 किलोमीटर मार्ग में तीन पंचायत पीड़ती है दीवानगंज पंचायत अंबाडी पंचायत और सेमरा पंचायत तीनों पंचायत के ग्रामीण सड़क खराब होने के करण परेशान हो रहे हैं तीनों पंचायत की लगभग 11 हजार जनसंख्या है उसके अलावा भी आसपास के 20 से 25 गांव के लोग इस सड़क का उपयोग करते हैं उसके बावजूद भी सरकार द्वारा इस सड़क की मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है जबकि फरवरी 2022 में इस रोड की मरम्मत के लिए रायसेन के ठेकेदार दशरथ विश्वकर्मा को 1 साल के लिए फैक्ट् चौराहा से लेकर रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक मरम्मत का कार्य सौंपा गया है जो ठेकेदार इस रोड पर कार्य नहीं कर रहा था उसका ठेका निरस्त कर नए ठेकेदार को कार्य करने को दिया है मगर इसके बावजूद भी रोड पर कोई कार्य नहीं रहा है इस रोड पर सोसाइटी दीवानगंज के सामने गहरा गड्ढा हो गया है उसमें दीवानगंज पंचायत द्वारा दो दो ट्राली मुरम डाल दी गई उसके बावजूद भी वहा गड्ढा नहीं भरिया है जबकि दूसरा गड्ढा अयोध्या धाम मंदिर अंबाडी के सामने बना हुआ है वह पर भी बहुत गहरा गड्ढा हो गया है उसमें भी बारिश का पानी भरा रहता है

*दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक*

फैकटी् चौराहा से लेकर रेलवे स्टेशन से सेमरा दीवानगंज तक सन2012 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत रोड बनाया गया था जहां पर आबादी है वहां पर सीसी रोड का निर्माण किया गया था रोड बने10 साल पूरे गए सीसी रोड जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं मोटरसाइकिल चालक इन गाड़ों से होकर गुजरता है तो हमेशा भय बना देते है की कई गिर ना जाऊं

*सचिन रामप्रसाद मालवी*

2007 में रोड का कर प्रारंभ हुआ था और 2012 में बनकर तैयार हुआ था तब से आज तक सीसी रोड पर ठेकेदार द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है जिस कारण जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं ठेकेदार को पर जहां पर गड्ढे हुए हैं उनको भरवाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को रोड की सुविधा मिले

Related posts

निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें निगम प्रांगण में एम्ब्यूलेंस देख परिजनों से ली जानकारी प्राथमिकता पर कराया निराकरण*

MPCG NEWS

मुख्यमंत्री घोषणा क्र. 537 व 538 के संदर्भ मे कार्यशाला आयोजित।

MPCG NEWS

*खरगोन पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*

MPCG NEWS

Leave a Comment