window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पेसा जिला समन्वयक कमलेश टेकाम द्वारा जुन्नारदेव ब्लॉक की ली गयी समीक्षा बैठक - MPCG News

पेसा जिला समन्वयक कमलेश टेकाम द्वारा जुन्नारदेव ब्लॉक की ली गयी समीक्षा बैठक

जुन्नारदेव।        राकेश कुमार बारासिया।

 

आज दिनांक 27.6.2024 को पेसा जिला समन्वयक कमलेश टेकाम द्वारा जुन्नारदेव ब्लॉक की समीक्षा बैठक ली गई जिसमे 1 मिनिट की सक्सेस स्टोरी पर वीडियो बनाने पर चर्चा नशा मुक्ति अभियान हेतु शपथ दिलाई गई वह मादक पदार्थ पर नियंत्रण हेतु प्रस्ताव बनाने के लिए सभी मोबिलाइजरों के द्वारा शपथ लिया गया*
साथ ही पेसा मोबिलाइजर ब्लॉक जुन्नारदेव मे संघ का विस्तार किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश भलावी . ब्लॉक उपाध्यक्ष किरण नर्रे , ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रियंका नर्रे ब्लॉक सचिव लता उइके , ब्लॉक मीडिया प्रभारी मिथिलेश धुर्वे , बैठक में उपस्थित सभी पेसा मोबिलाइजर साथी के सर्व सम्मति से चुनकर सभी मोबिलाइजर कि ओर निर्वाचित लीडरों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया l

इसके अलावा पेसा कार्यों के अन्य मुख्य बिंदुओ पर चर्चा किया गया *
1 नवीन ग्राम सभा प्रस्ताव पर चर्चा
2 ग्राम सभा निधि के खाते की जानकारी
3 अभी वर्तमान में हो रही ग्राम सभा की जानकारी
4 वाद विवादों का निवारण में चर्चा
5 ग्राम सभा के द्वारा शराब बंद की प्रस्ताव पर चर्चा
6 समितियो की जानकारी
7 तेंदूपत्ता की जानकारी
8 आपके द्वारा प्रतिदिन की जा रही कार्य डेली डायरी की समीक्षा
9 ग्राम सभा में संधारण रजिस्टर की जानकारी
10 ग्राम सभा की अलग कार्यालय की जानकारी
11 ग्राम सभा की सील की जानकारी
12 प्रत्येक माह में ग्राम सभा का आयोजन पेसा
13. मादक पदार्थ पर नियंत्रण हेतु प्रत्येक ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कराना
14. भूमि प्रबंधन हेतु जैविक व प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रस्ताव पारित कराना
15. ग्राम सभा के अंदर बेरोजगार युवक यूवतियों के लिस्ट तैयार कर अलग-अलग विषयों पर कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण दिलवाना
16. पेसा मॉडल विलेज बनाने हेतु ग्राम सभा का चयन करना
यह सारे कार्य सरपंच सचिव रोजगार सहायक ग्राम सभा अध्यक्ष के सहयोग से मोबिलाइज द्वारा किया जाना है

Related posts

सांची बौद्ध वार्षिकोत्सव की तैयारी प्रशासन की ओर से की गई शुरू

MPCG NEWS

महाकौशल प्रांत दुर्गा वाहिनी शौर्य यात्रा

MPCG NEWS

05 एवं 07 फरवरी को दिव्यांगजनों भैयाथान व सूरजपुर में मूल्यांकन व परीक्षण शिविर

MPCG NEWS

Leave a Comment