*धुलकोट*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम अम्बा में हाई स्कूल में 15 अगस्त के उपलक्ष में स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई सभी ग्रामीण जन व ग्राम के सभी बड़े व बुजुर्गों सभी बच्चों का उत्साह वर्ज़न किया और सभी गणमान्य अतिथियों और ग्रामीण वासियों द्वारा हर एक प्रस्तुति पर पुरस्कार भी दिया गया और जो समा बांधा बच्चों ने की एक भी व्यक्ति अपनी जगह से हिल तक नहीं सका मुख्य अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य कि कामना की गई। स्कूल में स्टॉप की कमी होने के करण भी एक भी कई कार्यक्रम में नजर कमी नहीं आई हम शिक्षा विभाग से यह प्रथाना करते हैं कि अम्बा हाई स्कूल में जल्द से जल्द स्टाफ पुर्ण रुप से भेजा जाए तकि विद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो सके यहां विद्यालय में स्टाफ कम होने के बाद भी क्या कार्यक्रम किया
*धुलकोट से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*