मानसिक प्रताड़ित राजू सुरे की दर्दनाक कहानी
सारनी। जीत आम्रवंशी, 9165783412, डिजिटल अरेस्टिंग के एक चौंकाने वाले मामले में, राजू सूरे (20 वर्ष) वार्ड क्रमांक- 5 मांग मोहल्ला निवासी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना वार्ड क्रमांक 5, मांग मोहल्ला में घटी, जहां युवक को एक अज्ञात नंबर से लगातार धमकी भरे कॉल मिल रहे थे।
धमकी भरे कॉल की शुरुआत
जानकारी के अनुसार, राजू को सुबह से DSP के नाम का अज्ञात नंबर से कॉल आ रहा था। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को पुलिस वाला बताते हुए राजू से कह रहा था कि उसके द्वारा मोबाइल पर गूगल क्रोम में अश्लील वीडियो सर्च करने और देखने के कारण उसे गिरफ्तार किया जाएगा। कॉल करने वाले ने राजू को यह भी बताया कि पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है। उसने कहा, “अगर तुम 20 हजार रुपए की व्यवस्था कर दो, तो मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं। वरना तुम्हें जेल जाने से भगवान भी नहीं बचा सकता।”
मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुआ युवक
इस प्रकार के धमकी भरे कॉल बार-बार आने से राजू मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया। उसे अपने घर के अंदर ही रहकर 20 हजार रुपए की व्यवस्था करने का दबाव डाला गया, जिससे वह बुरी तरह से परेशान हो गया। राजू ने अंततः अपने बाथरूम में जाकर धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली। यह घटना उसके परिजनों के लिए एक सदमे के रूप में आई। परिवार के सदस्यों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना ने डिजिटल अरेस्टिंग के खतरों को उजागर किया है। कई लोग इस प्रकार के फर्जी कॉल और मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं, जो उन्हें आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठाने पर मजबूर कर रहे हैं।
सारणी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और फर्जी कॉल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सारनी थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के कॉल आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और किसी भी प्रकार के मानसिक दबाव में न आएं।
