window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ज्सने ईद मिलाद उन नबी पैगाम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शामिल हुए जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो - MPCG News

ज्सने ईद मिलाद उन नबी पैगाम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शामिल हुए जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो

ज्सने ईद मिलाद उन नबी पैगाम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शामिल हुए जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो

 

धनबाद

 

कतरास श्यामडीह से पैगाम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्यामडीह से जुलूस निकाली गई। जुलूस में शामिल मोहम्मद इशृराइईल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, दिल मोहम्मद अंसारी, जमशेद अंसारी, जावेद अंसारी, दाउद अंसारी आदि लोगों ने जुलूस का नेतृत्व किया।कतरास मजार से होते हुए जुलूस गुहीबाॅंध पहुंची। वहां के सभी कमेटी के सदस्यों ने श्री महतो जी का जोरदार स्वागत किया स्वागत करता में डब्लू भाई, मुमताज, मोईन, नवाब, जमशेद, साइद, मुन्ना खान आदि लोगो सामिल थे। जुलूस गुहीबाॅंध से आगे बढ़ाते हुए छाताबाद कमेटी के सदस्यों ने श्री महतो जी को पगड़ी बांधकर स्वागत किया स्वागत करता फिरोज मिराज औरंगजेब खान मासूम खान मिंटू आदि लोग उपस्थित थे महतो जी ने जुलूस को संबोधन करते हुए पैगम्बर साहब के उपदेशों के विषय में बताया कि समाज में भाईचारा के साथ रहना अमन चैन शान्ति से रहना यही खूबसूरती इस्लाम धर्म की खूबी है।

Related posts

बापू की प्रतिमा पर कलेक्टर ने की पुष्पांजलि

MPCG NEWS

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर (ओड़गी) में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ सफल संचालन।

MPCG NEWS

मुस्लिम समुदाय के द्वारा धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार

MPCG NEWS

Leave a Comment