window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जैन समाज द्वारा श्रद्धा, भाव के साथ नगर विमान यात्रा निकली गई - MPCG News

जैन समाज द्वारा श्रद्धा, भाव के साथ नगर विमान यात्रा निकली गई

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

जैन समाज द्वारा श्रद्धा, भाव के साथ नगर विमान यात्रा निकली गई

 

कटनी,-: आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के आशीर्वाद से कटनी नगर में मुनि श्री 108 आस्तिक्यए सागर महाराज ससंघ का चातुर्मास चल रहा है जिसमें 19 सितंबर से 28 सितंबर तक पयूषण पर्व की समाप्ति के बाद जिन धर्म की प्रभावना बढ़ाने हेतु श्री 1008 आदिनाथ भगवान, श्री 1008 शांतिनाथ भगवान एवं श्री 1008 सुपार्श्वनाथ भगवान की विमान यात्रा श्री 108 आस्तिक्य, सागर महाराज ससंघ एवं ऐलक मुनि श्री 105 निश्चाय सागर महाराज के सान्निध्य में नगर में निकाली गई। विमान यात्रा में सभी पुरूष वर्ग केसरिया रंग की धोतीए टुपट्टे एवं महिलायें केसरिया रंग की साड़ी पहने हुई थीए सभी के हाथ में जैन धर्म की वीजा एवं छतरी थी। विमानयात्रा में सर्व प्रथम जैन ध्वजा लिए अश्व रोहणए इसके बाद बैंड ढोल पाटीए सुन्दिर मधुर भजनोयुक्त डीजे साउन्डव एवं जैन ध्वजा लिए पुरूष वर्ग मध्यव में परम पूज्य मुनि श्री 108 आस्तिक्यय सागर महाराजए मुनि श्री 108 शुक्ल सागर महाराज एवं ऐलक मुनि श्री 105 निश्चय सागर महाराज एवं उसके पीछे विमान रथ जिसमें तीनों भगवान विराजमान थे उसके पीछे जैन समाज का महिला मंडल हाथों में रंग बिरंगी छतरी हाथ में थी। विमान यात्रा श्री चन्द्रनप्रभु जैन मन्दिर झंडा बाजार, बड़ा जैन पंचायती मंदिर, रघुनाथ गंज, घंटाघर, हनुमान चौराहा, गर्ग चौराहा, शहीर द्वार, नई बस्ती, पशु लय शनि मंदिर, हीरागंज,

मालवीय चौक, गोल बाजार, कमानिया गेट, मैन रोड, सुभाष चौक, कपड़ा बाजार होते हुये जैन बोर्डिंग हाऊस कटनी पहुची। जहां पर तीनों भगवान के अभिषेकए शांतिधारा एवं मुनि श्री 108 आस्तिक्य सागर महाराज के प्रवचन हुये। पर्युषण पर्व में जिन माताओं एवं बहिनों द्वारा निर्जरा उपवास किये गये उनका सम्मानन श्री चन्द्रण प्रभु ज्ञानोदय संगीत मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चन्द्ररप्रभु ज्ञानोदय संगीत मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, अरविन्द जैन, राजीव जैन, योगेश जैन, नितिन जैन, राजकमल जैन, सुनील जैन एवं अन्यश सदस्यों द्वारा सकल दिगम्बर जैन समाज कटनी का अभार व्यक्त किया।

Related posts

वर्षों बाद रोशनी से जगमगायेगा शिवाजी बालाजी नगर

MPCG NEWS

कटनी जिले के डॉक्टर शाम 4:00 बजे शहर की सड़कों पर निकालेंगे कैंडल मार्च।

MPCG NEWS

कहार महासंघ ने पूर्व में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

MPCG NEWS

Leave a Comment