window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जीवन में मोक्ष प्राप्त करने के लिए भक्ति भावना महत्वपूर्ण- नारेन्द्र रामदास जी - MPCG News

जीवन में मोक्ष प्राप्त करने के लिए भक्ति भावना महत्वपूर्ण– नारेन्द्र रामदास जी

डोकरबंधा तिवारी परिवार घर संचारित हो रही श्रीमद् भागवत कथा।

अरविंद सिंह परिहार

उक्त वक्तव्य मझौली नगर परिषद क्षेत्र वार्ड क्रमांक 1 चुवाही डोकरबंधा के तिवारी परिवार घर संचारित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आज दूसरे दिन के कपिलदेव हूती संवाद, ध्रुव चरित्र, जड़भरत चरित्र,पाठ का वर्णन करते हुए आचार्य नारेन्द्र रामदास जी महाराज जी द्वारा बताया गया कि जीवन में मोक्ष प्राप्त करने के लिए व्यक्ति में भक्ति भावना से बढ़कर कोई भावना नहीं। अर्थात मोक्ष प्राप्त के लिए भक्ति भावना महत्वपूर्ण है।जो व्यक्ति सच्चे मन से भक्ति करता है उसके जीवन में कभी दुःख नहीं आता।कथा पाठ का वर्णन करते हुए आगे बताया कि जो व्यक्ति दूसरों के लिए सद्भावना रखता है उसे मोक्ष प्राप्त होता है और जो दूसरों के प्रति ईर्ष्या,दोष, कटुता, क्रूरता का भाव रखता है उसे कभी मोक्ष प्राप्त नहीं हो सकता। उसके जीवन में कष्ट ही कष्ट आते रहते हैं।इस लिए दूसरों के प्रति कभी ग़लत नहीं सोचना चाहिए। बताते चलें कि भागवत कथा का शुभारंभ 27 अप्रैल दिन शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया इस दौरान गांजे बाजे के साथ क्षेत्र भ्रमण कर मंदिरों में पहुंचे देवी देवताओं को आमंत्रित कर मंडप प्रवेश, कथा बैठकी कार्यक्रम संपन्न कराया गया।यह भागवत कथा तिवारी परिवार द्वारा आनंद नंद श्याम सुंदर मुरली मनोहर श्री राधा गोविंद भगवान की अनंत कृपा एवं पूज्य श्री सदगुरुदेव भगवान की आत्मीय कृपा तथा पूर्वजों के कुंड प्रताप से पूर्व स्वीकृत पुण्यो के उदय से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजित कर मुख्य स्रोतों के रूप में आपने पूज्य माता-पिता मनवाती तिवारी–राम गोविंद तिवारी(सेवानिवृत शिक्षक) को विराजमान कर खुद क्षेत्र के लोगों के साथ भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।इस भागवत कथा पाठ का शुभारंभ 27 अप्रैल दिन शनिवार को कल शोभा यात्रा के साथ किया गया। 28 अप्रैल दिन रविवार को सुखदेव,परीक्षित जन्मोत्सव पाठ का वर्णन सुमधुर धन में किया गया। 29 अप्रैल दिन सोमवार को कपिल देव हूती संवाद, ध्रुव चरित्र, जड़भरत चरित्र, 30 अप्रैल मंगलवार को प्रहलाद चरित, समुद्र मंथन, वामन कथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 1 मई दिन बुधवार को श्री कृष्ण बाल लीला, छप्पन भोग, गोवर्धन पूजन, 2 मई दिन गुरुवार को महारास, रुक्मणी विवाह, 3 मई दिन शुक्रवार को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा वर्णन पाठ के साथ चावित्री संपन्न होगी। 4 मई दिन शनिवार को हवन पूजन ब्राह्मण भोज्य के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया गया है। कथा आयोजक तिवारी परिवार नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक एक निवासी लक्ष्मी भूषण तिवारी (शपथ आयुक्त), शांति भूषण तिवारी, विद्या भूषण तिवारी, राम भूषण तिवारी (पत्रकार), सूर्य भूषण तिवारी, आदि के द्वारा द्वारा कथा का रसपान कर पुण्य लाभ प्राप्त करने लोगों से अपील की गई है।

Related posts

ज्ञान धन से जीवन में सुख समृद्धि आती हैं।ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन।

MPCG NEWS

MP में राजकीय शोक, सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द, संत आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि

MPCG NEWS

कत्लखाने जा रहे 24 नग गौवंश समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, 30 किमी पीछा कर पकड़ा गौवंश से भरा आयसर ट्रक

MPCG NEWS

Leave a Comment