window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कोसमी जोड़ पर सड़क किनारे दुकान लगा रहे लोगों को सुबह तक दुकानें हटाने की धमकी - MPCG News

कोसमी जोड़ पर सड़क किनारे दुकान लगा रहे लोगों को सुबह तक दुकानें हटाने की धमकी

जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक की दादागिरी।

बैतूल –

यह कोई नई बात नहीं क्योंकि देखा जाए तो बेतूल से इटारसी रोड के दोनों तरफ लोगों द्वारा अस्थाई रूप से दुकान लगा अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है क्योंकि इन लोगों के पास ना तो कोई दुकान है ना कोई अन्य रोजगार। शासन भी इन लोगों से हमदर्दी रखकर इन्हें अस्थाई दुकान लगाने की अनुमति देता आया है और दे रहा है लेकिन उद्योग केंद्र के जिला महाप्रबंधक डाबर द्वारा कोसमी जोड़ स्थित सड़क किनारे दुकान लगा रहे दुकानदारों को बलपूर्वक दुकान हटाने की धमकी दी जा रही है आवेदन के द्वारा बताया गया कि हमारे पास रोजगार का कोई अन्य साधन नहीं है हमारे द्वारा दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण किया जा रहा है इसके अलावा हमारे पास रोजगार का कोई साधन उपलब्ध नहीं है ऐसे में हम कहां जाएं क्योंकि महाप्रबंधक द्वारा प्रतिदिन आकर दुकान हटाने धमकाया जा रहा है कभी पुलिस की तो कभी तहसीलदार की धमकी दी जा रही है जबकि हमारे द्वारा बकायदा रोड से दूर स्थित नाली के पार अपने दुकानों का संचालन किया जा रहा है जहां जनहित में किसी को कोई असुविधा नहीं हो रही है बल्कि लोगों को कोसमी जोड़ स्थित क्षेत्र में आसानी से सामग्री उपलब्ध हो रही है फिर भी उद्योग केंद्र के जिला महा प्रबंधक द्वारा बार-बार आकर डराया धमकाया और सुबह तक दुकान हटाने की बात की जा रही है अब ऐसे में हम कहां जाएं और अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करें

 

दुकान हटाना है तो सबकी हटाए

जिला कलेक्टर को आवेदन देकर दुकानदारों ने उन्हें सड़क किनारे दुकान यथावत लगा रहने की मांग की है दुकानदारों का कहना है कि यदि दुकान हटाने ही है तो सबकी हटाई जाए सिर्फ कोसमी जोड़ वाली सड़क पर ही क्यों महाप्रबंधक द्वारा दुकानदारों को डराया धमकाया जा रहा है क्या इसमें उनका कुछ निजी हित है नहीं तो वही इटारसी रोड पर संपूर्ण क्षेत्र में लोगों द्वारा चौपाटी और तीन सेट लगाकर दुकान लगाई गई है उन्हें क्यों नहीं हटाया जा रहा है ।

Related posts

बिना चुनाव के पार्षद को अध्यक्ष मनोनीत कर भाजपा ने जनता का अपमान किया- पांसे

MPCG NEWS

Betul Accident: ट्रक और बस की भिड़ंत से दर्दनाक हादसा, 10 की हालत गंभीर, 40 यात्री घायल गम्भीर

MPCG NEWS

सारणी: पावर प्लांट से लोहा स्क्रेप चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

MPCG NEWS

Leave a Comment