window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); किरंदुल की आर. कृतिका रायपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सोलो डांस प्रतियोगिता में रही प्रथम - MPCG News

किरंदुल की आर. कृतिका रायपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सोलो डांस प्रतियोगिता में रही प्रथम

किरंदुल की आर. कृतिका रायपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सोलो डांस प्रतियोगिता में रही प्रथम

“आर. कृतिका “बाल नृत्य कला श्रेष्ठ” की उपाधि से हुई सम्मानित”

किरंदुल : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन नित्याथी कलाक्षेत्रम और नवीन संगीत कॉलेज के सहयोग से नृत्य, संगीत और वाद्ययंत्र की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025 और नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय पुरस्कार 2025, रायपुर के रंग मंदिर में 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित की गई।9 दिन चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में किरंदुल शहर की 5 साल की आर.कृतिका ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृतिका के पिता आर मनमध राव एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के 11 सी/ डाउनहिल में इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत है। आर कृतिका ने नृत्य शिक्षा नेपाल मल्लिक से प्राप्त किया है। अपने गुरु नेपाल मल्लिक के मार्गदर्शन में इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आर कृतिका ने हिस्सा लिया था। और 10 अक्टूबर को इस भव्य मंच पर माईनर श्रेणी में सोलो प्रदर्शन किया था। जिससे कृतिका ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही 5 वर्षीय आर कृतिका को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “बाल नृत्य कला श्रेष्ठ” की उपाधि से सम्मानित किया गया। कला की बारीकियों से परिपूर्ण इस होनहार बच्ची ने दो महीने पहले ही रायपुर में आयोजित “झूम तराना महोत्सव” में सब जूनियर केटेगरी में भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर के साथ दंतेवाड़ा जिले का नाम रोशन किया था मन।

Related posts

बड़ी खबर: सिवनी में खून से रंगी सड़क, तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने कार को मारी टक्कर

MPCG NEWS

पीथमपुर घटना पर CM डॉ. मोहन ने लिया संज्ञान, यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन को लेकर देर रात बुलाई बैठक

MPCG NEWS

सारनी बगडोना बस्ती में शिकायत निवारण एवं जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

MPCG NEWS

Leave a Comment