window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण - MPCG News

कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

जिले मे रबी मौसम 2024-25 मे 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक उर्वरक गुण नियंत्रण अंतर्गत सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक कृषि एनपी सुमन के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के जिला स्तरीय दल जितेन्द्र नामदेव सहायक संचालक कृषि दुष्यंत कुमार धाकड सहायक संचालक कृषि एवं एस.सी.सौलंकी कृषि विकास अधिकारी द्वारा शुक्रवार को रायसेन के उर्वरक विक्रेताओं मेसर्स किसान फर्टीलाइजर्स मंडी गेट के सामने रायसेन विवेक ट्रेडर्स सॉची रोड रायसेन न्यू किसान एग्रो एजेंसी एवं देविक एग्रो केयर सागर रोड रायसेन का ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यू किसान एग्रो एजेंसी रायसेन दैविक एग्रो केयर रायसेन एवं विवेक ट्रेडर्स सॉची रोड रायसेन के उर्वरक विक्रय संबंधि दस्तावेज अपूर्ण पाये जाने के कारण नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

RTI में मिली 9 हजार पेज की जानकारी लेने बैलगाड़ी से पहुंचा एक्टिविस्ट

MPCG NEWS

सेहतगंज प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल में की गई अतिशेष शिक्षकों की पद स्थापना में

MPCG NEWS

*शासकीय हाई और हायर सेकंडरी स्कूल में मासिक मूल्यांकन परीक्षा 26 अगस्त से*

MPCG NEWS

Leave a Comment