window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); एस.के.एम.एस. ने शहीद दिवस पर वीर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को दी श्रद्धांजलि - MPCG News

एस.के.एम.एस. ने शहीद दिवस पर वीर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

“एस.के.एम.एस. ने शहीद दिवस पर वीर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को दी श्रद्धांजलि”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) 23 मार्च भारत में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। 23 मार्च 1931 के दिन भारत के तीन महान क्रन्तिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने बहुत कम उम्र में ही देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इन्हीं महान क्रांतिकारियों के सम्मान में हर साल 23 मार्च को श्रद्धांजलि दी जाती है। इसी तारतम में लोग नगरी किरंदुल के एनएमडीसी परियोजना के श्रमिक संघ एसकेएम एस अपने कार्यालय इंद्रजीत सिंह भवन में आज इन महान स्वतंत्रता सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष देवरालू कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा कार्यालय सचिव नामदेव ने इन बलिदानियों के विचारों को सांझा करते हुए उन पर अमल करने को कहा इस अवसर पर आनंदा, त्रिनाथ, दामोदर नाग, राजनाथ, प्रीति दूधी, रंजना, कांता, दीपा आदि साथी उपस्थित थे।

Related posts

होली से पहले नगर में हुड़दंग कर अशांति फैलाने वाले नशेबाजो पर पुलिस की कार्यवाही

MPCG NEWS

विदिशा लोकसभा सीट के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का जगह-जगह हुआफूल।फूलमालाओं से अभअभूतपू स्वागत

MPCG NEWS

पुलिस एवं नगर प्रशासन ने नगरवासियों से की अपील, शांति व भाईचारे से मनाये होली पर्व”

MPCG NEWS

Leave a Comment