window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); उमरेठ की शिवानी पवार ने कुष्ती में कनाडा में जीता गोल्ड मैडल, कोलंबिया और कनाडा की पहलवान को दस शून्य से चित किया - MPCG News

उमरेठ की शिवानी पवार ने कुष्ती में कनाडा में जीता गोल्ड मैडल, कोलंबिया और कनाडा की पहलवान को दस शून्य से चित किया

 

जुन्नारदेव गुड़ी अंबाडा

नागलवाड़ी उमरेठ की शिवानी पवार ने कनाडा के विनिपेग में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में धूम मचा दी। षिवानी ने कोलंबिया और कनाडा की पहलवान को पचास किलोवर्ग कुष्ती में दस शून्य के अंतर से पराजित कर गोल्ड मैडल जीता। आज षिवानी कनाडा से गोल्ड मैडल जीतकर भोपाल लौट आई। कनाडा के विनिपेग में 28 जुलाई से वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रारंभ हुए है। मध्यप्रदेष की षिवानी पवार ने इंडियन रेसलर के तौर पर इसमें भाग लिया। उमरेठ के खेत खलिहानों से निकली इस बेटी विदेष की धरती पर कालंबिया और कनाडा की पहलवानों को अपने विरुद्ध एक भी प्वाइंट हासिल नहीं करने दिया। दोनो कुष्ती षिवानी ने दस शून्य के अंतर से जीती। फस्ट बाउट में षिवानी को बाय मिला। दूसरे बाउट में षिवानी ने कोलंबिया की पहलवान को सेमीफाईनल में दस शून्य से पराजित किया। फाईनल बाउट में कनाडा की पहलवान को षिवानी ने दस शून्य के अंतर से पराजित कर गोल्ड मैडल जीत लिया। पोडियम पर मैडल पहनकर षिवानी ने तिरंगा लहराया। गौरतलब है कि बीते वर्ष षिवानी ने सर्बिया में रजत पदक जीता था। गोल्डन गर्ल षिवानी पवार की उपलब्धियां इस क्षेत्र में महिला पहलवानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। बडी संख्या में महिला पहलवान छाबडी के अखाडे में तैयार हो रही है। षिवानी के स्थानीय कोच कलसराम मर्सकोले ने इस गोल्ड उपलब्धि के लिए षिवानी को बधाई दी है।

Related posts

आमजन से लेकर आवास के हितग्राही हो रहे परेशान दलाल डंप रेत बेच रहे ऊंचे दामों में,घर बनाने का सपना टूटा.. रेत दोगुना महंगी तो गिट्टी सीमेंट सरिया के दाम भी बढ़ गए

MPCG NEWS

भोजपुर मे विधायक सुरेंद्र पटवा के विरोध में A B V P विधायक को करना था प्रतिमा अनावरण कर दिया अभाविप ने।

MPCG NEWS

शिक्षक शरद कुमार शिववेदी को शिक्षा रत्न से सम्मान किया गया उत्तर प्रदेश सहारनपुर जनपद के ग्लोकल विश्वविद्यालय मिर्जापुर में आयोजित हुआ अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन |

MPCG NEWS

Leave a Comment