window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आउटसोर्सिंग कम्पनी में फाइरिंग व बमबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया - MPCG News

आउटसोर्सिंग कम्पनी में फाइरिंग व बमबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया

नकाबपोश अप्राधियों ने

आउटसोर्सिंग कम्पनी में फाइरिंग व बमबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया

 

झारखण्ड धनबाद पुटकी

 

रिपोर्टर:मो०इम्तियाज अंसारी

 

पुटकी बाजार : पूटकी थाना क्षेत्र में बीसीसीएल के गोपालीचक स्थित नये पेंच 2 जीटीएस आउटसोर्सिंग कंपनी में गुरुवार को देर रात करीब 11.45 बजे 4से5 की संख्या में नक़ाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने फायरिंग व बम बाज़ी कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया। घटना की जानकारी पाकर पूटकी पुलिस घटनास्थल पहुंची। घटना स्थल से दो सुतली बम और खोखा बरामद किया गया है। गोली बारी में एक हाईवा के शीशे व दरवाज़े में गोली लगने के निशान मिले है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 4से5 की संख्या में नक़ाबपोश पुटकी 10 नम्बर की ओर से आकर खड़े हाईवा और हवा में क़रीब 5से10 राउंड फायरिंग व बम मारकर भाग निकले । 30 अगस्त को भी अपराधियों ने इसी तरह से बमबाज़ी की थी ।वहीं जीटीएस के प्रबंधक हरिहर चौहान ने बताया की रात को करीब 11.45 बजे यह घटना हुी थी। पुटकी थाना में शुक्रवार को प्रबंधक हरिहर चौहान ने लिखित शिकायत कर आवेदन में कहा की अज्ञात 4 से 5 लोगों के द्वारा माइन्स में घुसकर गोली एवं बमबारी कर माइन्स के अंदर दहशत फैलाया जा रहा है। बमबारी के बाद कम्पनी में कार्यरत कर्मी में भय का माहौल बना हुआ है जिसके कारण सभी लोग डरे और सहमे हुए हैं ।उन्होंने आवेदन दे कर उचित कार्रवाई की मांग की |

Related posts

बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा शहडोल विभाग

MPCG NEWS

The top street style trends of spring 2018 fashion month

MPCG NEWS

उज्जैन में दिल दहला देने वाला मामला! पहले हैवानियत.. फिर बीच सड़क अर्धनग्न हालत में फेंककर भाग गए दरिंदे

MPCG NEWS

Leave a Comment