अल्ट्राटेक की जिगना कोठेर स्थित खदान की हो जांच ब्लास्टिंग को लेकर लोगो ने पनप रहा विरोध, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
कमलेश पांडे
सतना । जिगना में एक लंबे समय से अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट खनिज संपदा का दोहन करके अपने कार्य को कर रही है,सूत्रों से मिली जानकारी अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट जिगना कोठार की खदान में होने वाली बालस्टिंग से झोपा ग्राम की कुछ बस्ती के लोग बेहद परेशान है जिनकी समस्या का निदान होना अत्यंत आवश्यक है,गहरी खदानों से जल स्तर नीचे जा चुका है,और उसके बाद अब लोग ब्लास्टिंग को लेकर परेशान है कहते है कि अल्ट्राटेक की खदान में होने वाली बालस्टिंग की दमख से लोगो के घर हिल जाते है,और खदान से निकलने वाला दूषित जल कई किसानों को प्रभावित कर रहा है पूर्व दिनों कुछ किसानों ने जिगना सरपंच से NOC का आरोप भी लगाया था, प्रशासन की अनदेखी की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट समस्या का पर्याय बन चुका है,अब देखना होगा जिला प्रशासन में बैठे लोग कब तक सीमेंट प्लांट के पक्ष में कार्य करते हुए जनता को दुःखी और निराश करेंगे| जिगना की जनता डेस्ट परेशान हो चुकी है आए दिन होता है हादसा जिगना चोरहा होने के कारण भीड़ भी जादा होती और और डेस्ट भी बहुत उड़ता है पर कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ता जब भी फोन करो उनके दुरा PWD का नाम बता कर पल्ला झर दिया जाता है