राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
मुलताई। जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी परीक्षा में ब्लाक के ग्राम सोनोरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया है। गौरतलब है कि
वित्तीय साक्षरता के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आठवीं से दसवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विकासखंड स्तरीय अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन बीते दिनों किया गया था। इस परीक्षा में ग्राम सोनोरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम में शामिल कक्षा दसवीं की छात्रा प्रियांशी धाडसे और वैष्णवी साहू ने प्रथम स्थान अर्जित कर जिला स्तरीय अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी परीक्षा में चयनित होने की उपलब्धि हासिल की थी जिलास्तरीय परीक्षा में 10 विकास खंडों की टीमों ने भाग लिया था, छात्रा प्रियांशी धाड़से और वैष्णवी साहू की टीम ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है । इस टीम को जहां 10 हजार रूपए का पुरस्कार मिला,वही जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी के लिए चयनित होने की उपलब्धि हासिल हुई है। दोनों छात्राएं 14 जुलाई को राज्य स्तरीय परीक्षा में शामिल होंगी। दोनों छात्राओं ने परीक्षा की तैयार शिक्षिका हेमलता राजपूत के मार्गदर्शन में करते हुए राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी परीक्षा के लिए चयनित होने की सफलता हासिल की है। दोनों छात्राओं की इस सफलता पर संस्था के प्राचार्य सतीश चौहान, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और सहपाठियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए राज्य स्तरीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा जताई है।