पिता का हाथ थामे सड़क किनारे खड़ी थी मासूम, CCTV में कैद हुई वारदात
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां पिता के साथ सड़क किनारे खड़ी 4 साल की मासूम बच्ची पर सामने से आ रही कार चढ़ गई। वहीं कार चालक मौके से गाड़ी भगा ले गया। वहीं जब गांव वालों ने पीछा किया तो वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई।
इंदौर के हातोद थाना क्षेत्र के कुमार मोहले में तेज रफ्तार कार चालक ने आपने पिता शोएब के साथ बाजार से घर जा रही 4 साल की बच्ची जैनब को कुचल दिया। एक्सीडेंट का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस के मुताबिक कुमार मोहल्ले का ये पूरा मामला है। जहां गांव में ही रहने वाले महेश नामक युवक अपनी कार लेकर जा रहा था। इस दौरान असंतुलित होकर तेज रफ्तार कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पूरे मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एक्सीडेंट करने के बाद चालक तेजी से गांव से बाहर की तरफ भागा था। तभी ग्रामीणों ने पीछा कर कर चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।