पत्नी और ससुराल वालों से परेशान था युवक, देखे वीडियो
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक युवक फेसबुक पर लाइव आया। अपनी परेशानी बताते हुए मच्छर मारने वाला जहर पी लिया। युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ये घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नौकरीकला की है।
जानकारी के मुताबिक, करौंदी क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय राजेंद्र कोली पहले फेसबुक पर लाइव आया। फेसबुक पर लाइव पर बोला- मेरी पत्नी भावना, ससुर दिनेश, सास ममता, चाचा ससुर राहुल, मामा ससुर गोपाल एवं पत्नी का भाई चंदन मुझे प्रताड़ित करते हैं। मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं।
वीडियो में वो कह रहा है कि यह लोग उसे झूठे दहेज के केस में फंसाना चाहते हैं। वह अपने ससुरालियों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर रहा है। मम्मी-पापा मुझे माफ करना। इसके बाद युवा एक झटके में जहरीली दवा पी लेता है। जहर पीने के बाद उसने कहा- मुझे इंसाफ चाहिए।
शनिवार को ससुराल वालों ने राजेंद्र को सड़क पर पीटा था। जिसके बाद राजेंद्र ने जहर पी लिया। युवक को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आवेदन हमारे पास आया है। तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।