window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); VIDEO: तहसीलदार ने युवक को मारा थप्पड़, कलेक्टर ने किया सस्पेंड, किया लाइन अटैच, आदेश जारी - MPCG News

VIDEO: तहसीलदार ने युवक को मारा थप्पड़, कलेक्टर ने किया सस्पेंड, किया लाइन अटैच, आदेश जारी

जमीन विवाद सुलझाने के दौरान युवक पर उठाया था हाथ

भोपाल। बड़वानी जिले में एक युवक के ऊपर हाथ उठाने वाले थप्पड़बाज तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने तहसीलदार हितेंद्र भावसार को हटाकर उन्हें मुख्यालय में अटैच कर दिया है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। तहसीलदार को निलंबन के दौरान उन्हें भत्ते की पात्रता होगी।

बता दें कि तहसीलदार का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को जिला मुख्यालय में लाइन अटैच कर दिया। यह मामला आज विधानसभा सत्र के दौरान भी गूंजा था जिसके बाद राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सदन में ही तहसीलदार को निलंबित करने की घोषणा कर दी।

क्या था पूरा मामला ?

घटना 29 जनवरी की बताई जा रही है। पानसेमल ब्लाक के ग्राम मेंदराना के किसान वंतर बारेला ने बताया कि खेत की मेड़ के विवाद के चलते तहसीलदार आए थे। उस समय उनका लड़का रविंद्र मोबाइल से वीडियो बना रहा था, जिस पर तहसीलदार ने उसे पास बुलाया और थप्पड़ मार दिया था।

Related posts

बैतूल Crime: प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले हत्यारे प्रेमी को आजीवन कारावास

MPCG NEWS

प्राइवेट हॉस्पिटल में एक निजी चिकित्सक दे रहे हैं मरीजों को फ्री सेवा,बोले गरीब मरीजों की सेवा करने का बनाया लक्ष्य मिलता है दिल को सुकून

MPCG NEWS

राज्यसभा सांसद झारखंड प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे शहडोल कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

MPCG NEWS

Leave a Comment