गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठा हिंदू संठगन
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित शिव मंदिर के गर्भगृह में अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. जहां अंदर बैठक एक युवक अश्लील हरकतें कर रहा है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. अब इस मामले को हिंदू संठगन और एमआईसी सदस्य ने मंदिर के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. मंदिर का शुद्धिकरण कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
पूरा मामला प्रकाश नगर के विश्वेश्वर शिव मंदिर का है, जहां एक युवक ने गर्भगृह में प्रवेश करता है. पहले पूजा करता, फिर बैठकर अश्लील हरकत करता दिख रहा है. इस दौरान दूसरे भक्त भी आते जाते रहते हैं. अश्लील हरकत करते युवक सीसीटीवी में कैद हुआ है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एमआईसी सदस्य संयोगितागंज थाने में धरने पर बैठ गए हैं.
इसके साथ ही हिंदू संगठन और एमआईसी सदस्य ने मंदिर के बाहर भी भूख हड़ताल शुरू कर दी है. रहवासी संघ ने मंदिर का शुद्धिकरण किया है. आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. संयोगितागंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है