window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Train Cancel: छिंदवाडा से इंदौर पेंचवैली समेत 22 ट्रेन 15 दिनों के लिए कैंसिल - MPCG News

Train Cancel: छिंदवाडा से इंदौर पेंचवैली समेत 22 ट्रेन 15 दिनों के लिए कैंसिल

मध्यप्रदेश के इंदौर- देवास- उज्जैन रेलखंड के कड़छा-बड़लाई स्टेशन के बीच रेलवे के द्वारा दोहरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलवे द्वारा शुरू किये गए इस दोहरीकरण के कार्य की वजह से इंदौर से चलने वाली लगभग 22 ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त किया गया है.

22 ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही अनेकों ट्रेनों के रूट में बड़ा बदलाव भी किया गया है. यदि आप भी इस रूट में यात्रा करने वाले है तो पहले यह खबर पूरी तरह पढ़ें. दोहरीकरण के कार्य की वजह अनेकों ट्रेनें बदले हुए फतेहाबाद से चलेंगी, इसके साथ ही कई ट्रेनों को उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा.

इसी माह आए केन्द्रीय बजट से रेलवे को इस रेल लाइन के लिए 185 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी और रेलवे को यह काम इसी वर्ष दिसंबर तक पूरा करना हैक्योंकि कार्य पहले से ही एक वर्ष की देरी से चल रहा है.

इतनी ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • – 12 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस
  • – 11 से 24 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19344 भंडारकुंड-इंदौर एक्सप्रेस
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09587 नागदा-इंदौर स्पेशल
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09198 महू-इंदौर स्पेशल
  • – 12 से 24 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09351 उज्जैन-इंदौर स्पेशल
  • – 12 से 24 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09353 उज्जैन-इंदौर स्पेशल
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09536 रतलाम-महू स्पेशल
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09541 महू-इंदौर स्पेशल
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09559 महू-इंदौर स्पेशल
  • – 19 से 24 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-महू एक्सप्रेस
  • – 11 से 22 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19303 इंदौर-भोपाल स्पेशल
  • – 10 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-भंडारकुंड स्पेशल
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09588 इंदौर-नागदा स्पेशल
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09197 इंदौर-महू स्पेशल
  • – 12 से 24 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09352 इंदौर-उज्जैन स्पेशल
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09354 इंदौर-उज्जैन स्पेशल
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09535 महू-रतलाम स्पेशल
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09542 महू-नगर स्पेशल
  • – 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09560 इंदौर-महू स्पेशल
  • – 18 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19323 महू-भोपाल एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • – 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 12923 महू-नागपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
  • – 19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
  • – 20 फरवरी को गाड़ी संख्या 12973 इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।
  • – 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 19301 महू-यशवंतपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
  • – 23 फरवरी को गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
  • – 19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 19310 इंदौर-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद- उज्जैन चलेगी।
  • – 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
  • – 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
  • – 19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 19329 इंदौर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।
  • -19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम-नागदा चलेगी।
  • – 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
  • -21 फरवरी को गाड़ी संख्या 20932 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।

ये ट्रेनें होगी शार्ट टर्मिनेट

  • – 12 से 21 फरवरी तक गाड़ी संख्या 11703 रीवा-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और उज्जैन से महू के बीच निरस्त।
  • – 18 फरवरी को गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और उज्जैन से इंदौर के बीच निरस्त।
  • -18 से 22 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त।
  • -22 फरवरी को गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त।
  • – 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर टर्मिनेट और उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त।
  • – 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • – 18 से 22 फरवरी तक गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और मक्सी से इंदौर के मध्य निरस्त।
  • – 13 से 22 फरवरी तक गाड़ी संख्या 11704 महू-रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट और महू से उज्जैन के मध्य निरस्त।
  • – 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त।
  • – 23 फरवरी को गाड़ी संख्या 14319 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त।
  • -19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त।
  • – 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त।
  • -20 फरवरी को गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त।
  • -19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से मक्सी के मध्य निरस्त।

 

Related posts

क्या है हिट एंड रन कानून, क्यों सड़क पर उतरे ड्राइवर, बदलाव के पीछे की वजह क्या ?

MPCG NEWS

शराब फैक्ट्री में मजदूरी ही नहीं कर रहे थे 59 बच्चे मालिक करवा रहा था मासूमों से ये गंदा काम

MPCG NEWS

एमपी में आज लागू होगा पेसा कानून: जानिए क्या है पेसा एक्ट

MPCG NEWS

Leave a Comment