दम घुटने से मौत होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सभा में डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है। ज्यादा भीड़ होने और गर्मी अधिक होने से बच्ची ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
जिले के पनागर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा चल रही है। जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है। वहीं कटनी जिले अपने परिजनों के साथ आई डेढ़ वर्षीय देवांशी पटेल भी आई थी। सभा में अचानक बच्ची की तबीयत खराब हो गई है, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
इस खबर से बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभा में भीड़ अधिक होने और गर्मी ज्यादा होने मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पनागर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
एएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि अभी तक ऐसी लिखित में शिकायत नहीं आई है, लेकिन जानकारी में आया है कि एक डेढ़ वर्षीय बच्ची जो अपने माता पिता के साथ कार्यक्रम स्थल आई थी, जो कटनी जिला निवासी है। जिसका किसी कारणवश तबीयत खराब हुई और उसकी मृत्यु होने की सूचना मिली है। इस मामले की जांच की जा रही है।