ग्वालियर। मध्यप्रदेश में गुंडा, बदमाश और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उसके अतिक्रमणों पर सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर चल रहा है। इसके इतर भ्रष्ट आचरण के खिलाफ हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए बड़ा फैसला लिया है। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एक भ्रष्ट न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
इसके लिए बकायदा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लेटरहेड पर आवश्यक सूचना जारी किया गया है। सूचना पत्र में किसी भी सदस्यों को शामिल नहीं होने का आग्रह किया गया है। यह निर्णय अभिभाषक संघ ग्वालियर की 17 नंबवर को हुई बैठक में लिया गया है। सूचना पत्र में आग्रह किया गया है कि बैंच द्वारा 24 नंबवर को आयोजित विदाई कार्यक्रम में उपस्थित न होकर अधिवक्ता एकता और उनकी गरिमा को बनाए रखने में सहभागी बनें। बता दें कि ग्वालियर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति पर 24 नवंबर को विदाई कार्यक्रम आयोजित है।