window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); MP में 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त: कंटेनर के जरिए पंजाब से गुजरात में की जा रही थी सप्लाई - MPCG News

MP में 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त: कंटेनर के जरिए पंजाब से गुजरात में की जा रही थी सप्लाई

दो आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. राजस्थान पासिंग कंटेनर से पुलिस ने एक करोड़ से अधिक कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. ट्रेलर से 962 पेटी में 8623 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ है. पंजाब के लुधियाना से शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक पिपलियामंडी थाना क्षेत्र से होते हुए अवैध शराब की तस्करी किए जाने की पुलिस को सूचना मिली थी. जिस पर उप निरीक्षक राकेश चौधरी और उनकी टीम ने महु-नीमच हाईवे के पिपलियामंडी पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की. इस दौरान राजस्थान पासिंग की एक ट्रक RJ 02 GA 2635 को रुकवाकर तलाशी ली गई।

 

पुलिस ने कंटेनर के अंदर से रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब की 147 पेटी 1323 लीटर शराब, ऑल सीजन की 200 पेटी 1800 लीटर शराब, रॉयल चैलेंज शराब की 123 पेंटिया 1107 लीटर शराब, मैकडॉवेल्स नंबर-1 की 396 पेटी 3564 लीटर शराब, मैकडॉवेल्स न.1 शराब की क्वार्टर की 96 पेटी 829 लीटर शराब बरामद किया. इस तरह कुल 962 पेटी में 8623 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया।

 

कंटेनर में बिल्टी स्पेयर पार्ट की लुधियाना से मुंबई में अवैध शराब का परिवहन करते पाया गया है. पूछताछ में पता चला कि अवैध शराब लुधियाना पंजाब से मध्यप्रदेश होते हुए गुजरात में खपाया जाना था. जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 3 लाख 63 हजार 200 रुपये आंकी गई है. पुलिस ने राजस्थान के दो आरोपी हिराराम चौधरी (30 वर्ष) और जेठाराम जाट (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related posts

अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गो का हुआ सम्मान

MPCG NEWS

बड़ी खबर: MP में पटाखे फोड़ने पर गाइडलाइन जारी, वायु प्रदूषण की गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

MPCG NEWS

IPO खुलने से पहले ही 80 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गया भाव, लिस्टिंग पर हो सकता है जबरदस्त मुनाफा

MPCG NEWS

Leave a Comment