जानिए आखिर क्या थी वजह ?
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएमएचओ ने लाइसेंस रिनुअल और पोलूशन बोर्ड की NOC नहीं लेने पर 22 नर्सिंह होम्स के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं। सीएमएचओ (CMHO) डॉक्टर मनीष शर्मा ने यह कार्रवाई की है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
पंजीयन रिन्यूवल ना कराने पर कार्रवाई
दरअसल, 18 नर्सिंग होम द्वारा पंजीयन रिनुअल नहीं कराने और 4 नर्सिंग होम द्वारा फायर सेफ्टी और पोलूशन बोर्ड की NOC नहीं लेने पर इनके लाइसेंस रद्द किए गए हैं। 31 मार्च तक सभी नर्सिंग होम को पंजीयन रिन्यूवल कराना था, लेकिन नर्सिंग होम्स संचालकों ने पंजीयन रिन्यूवल नहीं कराया। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की। सीएमएचओ ने साफ निर्देश दिए है कि नए मरीजों की भर्ती ना करे, साथ ही पहले से भर्ती मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराकर डिस्चार्ज करें या निकटतम शासकीय अस्पताल में भर्ती कराकर सूचित करें।
CMHO डॉ मनीष शर्मा ने कहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नर्सिंग होम्स को निर्देशित किया कि अस्पताल का संचालन बंद कर दें, मरीजों की भर्ती न करते हुए पुराने मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराकर डिस्चार्ज करें।
इन नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त
- आकाश हॉस्पिटल
- आयुष हॉस्पिटल
- सेंट्रल हॉस्पिटल
- जे. एस. मेमोरियल हॉस्पिटल
- दिव्या हॉस्पिटल
- जीवन ज्योति हॉस्पिटल
- कालरा हॉस्पिटल
- लिंक आर्टेमिस हार्ट सेंटर यूनिट आर्टेमिस कार्डियक केयर प्राइवेट लिमिटेड
- मुस्कान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
- न्यू भारत हॉस्पिटल
- न्यू सेंट्रल हॉस्पिटल
- न्यू आर.डी. हॉस्पिटल
- न्यू सरस्वती हॉस्पिटल
- पैराडाइज हॉस्पिटल
- पृथ्वी हॉस्पिटल रन बाय श्री विशंभर किरार शिक्षा प्रसार समिति
- आर.पी .प्रधान मेमोरियल हॉस्पिटल रन बाय चिकित्सा सेवा समिति
- श्री पार्थ नेत्रालय एंड लेजर सेंटर रन वाय श्री पार्थ नेत्र फाउंडेशन
- स्वास्तिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रन बाय स्वास्तिक फाउंडेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी
- डीएनए हॉस्पिटल
- दीपांजलि नर्सिंग होम
- ए. एम. हॉस्पिटल यूनिट रन बाय स्व. रहीम स्वास्थ्य सेवा समिति
- स्वर्गीय गिरिजा देवी धर्मार्थ हॉस्पिटल।