कैंसरग्रस्त स्कल निकालकर बचाई मरीज की जान
भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल ने एक बार फिर कमाल किया है। दरअसल, एम्स में एक बेहद जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। कैंसर के मरीज की कैंसरग्रस्त स्कल को निकालकर मरीज की जिंदगी बचाई है। एम्स का दावा है कि पूरे मध्यप्रदेश और भारत में यह ऐसी पहली सर्जरी है।
दरअसल, भोपाल एम्स में 16 नवंबर को सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, प्लास्टिक सर्जन और एनेस्थेटिस्ट की एक टीम द्वारा राइट ऑर्बिटल कैंसर की एक्स्टेंसिव एंड क्यूरेटिव स्कल बेस कैंसर सर्जरी की गई। यह क्यूरेटिव सर्जरी अपने आप में एक अनूठी सर्जरी है।
एम्स, भोपाल में 16.11.2022 को सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, प्लास्टिक सर्जन और एनेस्थेटिस्ट की एक टीम द्वारा राइट ऑर्बिटल कैंसर की एक्स्टेंसिव एंड क्यूरेटिव स्कल बेस कैंसर सर्जरी की गई। एम्स, भोपाल में की गई यह क्यूरेटिव सर्जरी अपने आप में एक अनूठी सर्जरी है। (1/2) pic.twitter.com/gV1L2x9pBu
— AIIMS-Bhopal Official (@AIIMSBhopal) November 17, 2022
एम्स का दावा है कि यह सर्जरी मध्यप्रदेश और मध्य भारत में पहली बार की गई है और पूरे भारत की जनता के लिए यह सुविधा उपलब्ध है।