window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); MP में तेज रफ्तार बस पलटी, 3 की मौत: इंदौर से देवास जा रही थी - MPCG News

MP में तेज रफ्तार बस पलटी, 3 की मौत: इंदौर से देवास जा रही थी

आठ यात्री घायल, शिप्रा ब्रिज के पास हादसा

मध्यप्रदेश। देवास में शिप्रा नदी के पुल के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 18 यात्री घायल हो गए। घायलों को देवास के अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इंदौर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक चौहान ट्रेवल्स की बस करीब 40 सवारियों को लेकर इंदौर से देवास जा रही थी। यह शिप्रा ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। लोगों ने पलटी बस को खड़ा किया। बस के नीचे दो लोग दबे मिले। वहीं बस के अंदर फंसे लोगों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।

मृतकों में सेजल (23) पिता अरविंद चौधरी निवासी जेतपुरा, रश्मि (40) पति धर्मेंद्र परिहार निवासी गजरा गियर्स और अरूणा (40) पिता भागवत सिंह कुशवाह निवासी नूतन नगर, बीएनपी रोड देवास शामिल है।
घायल यात्री बोले- बहुत तेज थी बस की रफ्तार

बस में सवार यात्री ब्रिजेंद्र सिंह साेलंकी ने बताया कि हम गाड़ी से इंदौर से देवास जा रहे थे। बस की गति काफी तेज थी। जैसे ही बस शिप्रा ब्रिज पर पहुंची, अचानक से वह लहराई और पलटी खा गई। इस दौरान कुछ लोग एकत्रित हो गए और बस को उठाने की कोशिश करने लगे। काफी मशक्कत के बाद बस को सीधा किया गया। बस पूरी भरी थी। करीब 40 लोग सवार थे।

Related posts

Ban of panipuri: एमपी के इस जिले में गोलगप्पे की बिक्री पर लगा बैन, जानें क्या है वजह ?

MPCG NEWS

अंधे कत्ल का खुलासा: पैसे के लालच में चढ़ा दी नरबली, रोंगटे खड़े कर देगी अंधविश्वास की ये कहानी

MPCG NEWS

बैतूल हरदा सांसद के आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी का कारनामा

MPCG NEWS

Leave a Comment