आरटीओ चलाएगा जांच अभियान
भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूलों के नए सत्र से पहले नई तैयारी की गई हैं। दरअसल, परिवहन विभाग हादसों को ध्यान में रखते हुए सक्रिय हो गया है। विभाग का स्कूली बसों की सुरक्षा पर पूरा फोकस रहेगा। इसकी कार्ययोजना तैयार की गई हैं। इस संबंध में विभाग ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी किया है।
दरअसल, प्रदेश में यात्री बसों के साथ स्कूल बस हादसे सामने आते रहे हैं। इन हादसों को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग ने नई तैयारी की है। बच्चों का सफर सुरक्षित करने के लिए विभाग बसों की जांच अभियान चलाएगा। बच्चे ड्राइवर और कंडक्टर के कैबिन में नहीं बैठ सकेंगे।
छोटे बच्चों को लाने ले जाने वाली बसों पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके लिए आरटीओ अभियान चलाकर पैनिक बटन, सीसीटीवी चेक करेगा। सत्र के दौरान ट्रैफिक पुलिस और पुलिस रेंडम चेकिंग करेगी। नया सत्र शुरू होते ही विभाग के उड़नदस्ते रैंडम चैकिंग शुरू करेंगे। विभाग बस के टायर भी चेक करेगा।