छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म और शोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। दरअसल, छिंदवाड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नाबालिग से दुष्कर्म
छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में एक मासूम से दुराचार करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि रेलवे कॉलोनी निवासी एक युवक ने मासूम को क्षेत्र में ले जाकर दुष्कर्म किया था। इस दौरान उसका एक साथी भी उसके साथ में था। इसकी सूचना 16 फरवरी को वन स्टॉप सेंटर में मौजूद पुलिसकर्मी को बच्ची ने अपनी मां के साथ आकर दी।