पुलिस की छापेमारी में नग्न अवस्था में नाबालिग लड़कियों के साथ मिले युवक
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में 3 कपल्स एक होटल में रंग रेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़े गए हैं. पुलिस की छापेमार कार्रवाई में तीन युवक और तीन नाबालिग लड़कियां अलग-अलग कमरे में नग्न अवस्था में मिले. पुलिस के पहुंचते ही होटल के स्टॉफ मौके से फरार हो गए. पुलिस तीनों युवक को पकड़कर थाने ले गई है.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को शहर के प्रीयल होटल में गलत गतिविधियां होने की सूचना मिली थी. जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई. पुलिस की टीम ने सूचना के बाद छापा मार दिया. इस दौरान तीन कपल्स अलग-अलग कमरे में कैद मिले. पुलिस ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है.
वहीं घटना की जानकारी लगते ही पर होटल स्टाफ मौके से फरार हो गया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी होटल में हंगामा करते दिखे. पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.