window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कटनी शहर के कटाये घाट में दीपदान एवं गंगा आरती महोत्सव का हुआ आयोजन। - MPCG News

कटनी शहर के कटाये घाट में दीपदान एवं गंगा आरती महोत्सव का हुआ आयोजन।

NEWS IN HINDI 

कटनी – मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कई वर्षों से दिवाली के अवसर पर दीपदान एवं गंगा आरती महोत्सव किया जाता है इस बार भी श्री राम सेवा समिति के द्वारा कटनी शहर के कटाये घाट हनुमान मंदिर प्रांगण को हजारों दिनों से सजाकर दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
दिवाली के दूसरे दिन कटाये घाट के नदी के घाट पर कटनी शहर के रहवासी बड़ी संख्या पर देर शाम एकत्रित होकर इस दीपदान एवं गंगा आरती महोत्सव में शामिल हुए थे।
देर शाम घाट पर दीपदान करने के बाद गंगा आरती का आयोजन किया गया जिस पर सभी रहवासी भक्तों ने घाट पर गंगा आरती की गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष हितेंद्र स्वर्णकार ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबह से ही कार्यक्रम को अलग-अलग रूप में यहां पर किया जा रहा है सबसे पहले चोला परिवर्तन ध्वजा रोहण और फिर दीपदान और गंगा आरती का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया है जिस पर कटनी शहर के रहवासी बड़ी संख्या पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम पर शामिल हुए थे इस कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री सुकृति जैन के नेतृत्व पर यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है

इस कार्यक्रम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य बड़ी संख्या पर शामिल हुए थे और वह दीपदान महोत्सव पर दीपदान करते हुए दिखाई पड़ रहे थे जिनकी तस्वीर भी सामने आई है कटनी ब्लड डोनर वेलफेयर सोसाइटी के टीनू सचदेवा जी के द्वारा बताया गया कि हमारी सोसाइटी कटनी शहर सहित अन्य जिलों पर ब्लड की कमी और जरूरत पड़ने पर उन्हें मुहैया कराती है।

NEWS IN ENGLISH 

Katni – In the Katni district of Madhya Pradesh, for many years, the festival of Deepdaan and Ganga Aarti is organized on the occasion of Diwali. This time also, the festival of Deepawali was celebrated with great pomp by Shri Ram Seva Samiti by decorating the Katai Ghat Hanuman Temple premises of Katai city for thousands of days.
On the second day of Diwali, a large number of residents of Katni city gathered at the river bank of Katai Ghat late in the evening and participated in this Deepdaan and Ganga Aarti festival.
After lighting the lamps at the ghat late in the evening, Ganga Aarti was organized, on which all the resident devotees performed Ganga Aarti at the ghat.
The program’s president Hitendra Swarnkar told that like every year, this year too the program is being organized in a different form since morning. First of all, chola parivartan, flag hoisting and then Deepdan and Ganga Aarti were organized and prasad was distributed on which residents of Katni city participated in large numbers like every year. This year too, this entire program has been organized under the leadership of the program’s president, former MLA Shri Sukriti Jain.

This year too, members of Katni Blood Donor and Welfare Society participated in large numbers on this program and they were seen donating lamps on Deepdan Mahotsav, whose picture has also come out. The three Sachdeva ji of Katni Blood Donor Welfare Society told that our society provides blood to Katni city and other districts when there is a shortage of blood and need.

Related posts

जनपद शिक्षा केन्द्र विजयराघवगढ़ में एफ०एल०एन० मेले का आयोजन हुआ

MPCG NEWS

चांदनी रातों में धड़ल्ले से चल रहा अवैध कोयला चोरी का कारोबार

MPCG NEWS

Virginia DMV to open new Williamsburg customer service center

MPCG NEWS

Leave a Comment