भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के दौर पर आए। बांधवगढ टाइगर रिज़र्व पहुंचे सीएम ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों के हमले से मौत होने की स्थिति पर आश्रित परिवार को अब 8 लाख मुआवजे की राशि दी जाएगी। घायलों का इलाज करवाया जाएगा और परिवार का ख्याल रखेंगे।
दरअसल इससे पहले मुआवजे की राशि महज 4 लाख थी। जिससे आश्रित परिवार का गुजर बसर नहीं हो पाता था। जिसको देखते हुए जिले के बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे की राशि को दोगुना करने घोषणा की है।