window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अब नेताओं को नगर निगम नहीं पहनाएगा डेढ़ करोड़ की मालाएं: - MPCG News

अब नेताओं को नगर निगम नहीं पहनाएगा डेढ़ करोड़ की मालाएं:

महापौर के निर्देश पर फूल-माला का हुआ टेंडर निरस्त

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल नगर निगम ने नेताओं को डेढ़ करोड़ की मालाएं पहनाने का टेंडर निकाला था। अब महापौर मालती राय ने फूल-माला से संबंधित निविदा को निरस्त करने निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं। जिसके बाद निगम प्रशासन ने फूल-माला संबंधी निविदा निरस्त कर दिया है।

दरअसल महापौर मालती राय ने नगर निगम भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में फूल माला, बुके, फ्लावर डेकोरेशन की दरे आमंत्रित करने संबंधी निविदा को निरस्त करने के निर्देश दिए है। महापौर राय के निर्देश पर निगम द्वारा उक्त कार्यों के लिए 2 वर्ष के लिए दरे आमंत्रित करने संबंधी निविदा को निरस्त कर दिया गया है। इस टेंडर पर विपक्ष ने बीजेपी पर सवाल उठाए थे। नगर निगम के खाली खजाने के बावजूद फिजूलखर्ची करने पर सवाल उठे थे।

बता दें कि भोपाल नगर निगम के अफसरों ने कुछ दिन पहले फूल की मालाओं के लिए एक टेंडर निकाला था। जिसमें औसतन हर महीने सवा छ लाख की माला नेताओं को पहनाई जाती। 24 महीनों में डेढ़ करोड़ की मालाएं पहनी जाएंगी। मतबल बिजली बिल भरने के पैसे नहीं होने का हवाला देने वाला नगर निगम नेताओं को डेढ़ करोड़ की मालाएं पहनाने की तैयारी में था।

इसे भी पढ़े –सारणी: दिया तले अंधेरा में सारणी नगर पालिका, कचरा गाड़ी कचरे में खड़ी

Related posts

MP में ठंड का बड़ा आतंक: स्कूलों में छुट्टी, स्कूलों का बदला समय

MPCG NEWS

सारणी: रामरख्यानी स्टेडियम में जारी 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

MPCG NEWS

बेटे ने पत्थर से कुचलकर पिता को उतारा मौत के घाट, कुछ दिन पहले आरोपी की पत्नी ने की थी आत्महत्या

MPCG NEWS

Leave a Comment