window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Big Breaking: सारणी में टाइगर रिटर्न, पगमार्क मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी, वन विभाग सतर्क - MPCG News

Big Breaking: सारणी में टाइगर रिटर्न, पगमार्क मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी, वन विभाग सतर्क

वन विभाग समेत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम कर रही मॉनिटरिंग, देखिए क्या कहा अधिकारी ने ?

बैतूल, जीत आम्रवंशी। सारणी नगर के आसपास पिछले दो तीन दिनों से मौजूद बाघ के पगमार्क मिलने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जो की सारणी के गली मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जिसमे पूरे बैतूल जिले का वन विभाग और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का अमला सारनी वन क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर रहा है। वन विभाग के लगभग 300 अधिकारी और कर्मचारी सारणी में मौजूद रहकर बाघ की लोकेशन ट्रेस करने और उसे सुरक्ष्ति जंगल की ओर खदेड़ने की कवायद में जुटे हैं।

वही जिले के डीएफओ ( district forest officer ) राकेश डामोर ने सारनी क्षेत्र की जनता से अपील की है जब तक सर्चिंग पूरी नहीं हो जाती तब तक सुबह शाम टहलने या घूमने नही निकले जंगल की ओर अकेले ना जाए।

इनका कहना है -
हमे जैसे जानकारी लगी तुरंत ही जिले भर से अमला बुला लिया गया है साथ ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम को भी बुला लिया गया है। इसकी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। जल्द की पगमार्क की पुष्टि की जायेगी।
राकेश डामोर, डीएफओ बैतूल।

Related posts

10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान एस्मा एक्ट लागूः कोई भी शिक्षक नहीं ले सकता छुट्टी

MPCG NEWS

रेंजर को महिलाओं से बदसलूकी करना पड़ा भारी, CCF ने किया सस्पेंड

MPCG NEWS

शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

MPCG NEWS

Leave a Comment